राज्यपाल ने किया छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग के सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ, युवा विंग ने छेड़ा कैंसर के खिलाफ अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता सम्मेलन में राज्यपाल हुई शामिल

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 मार्च 2022

छतीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग ने हिन्दू नव वर्ष व भगवान झुलेलाल की जयंती पर सेवा पखवाड़े की शुरुवात की कार्यक्रम का उद्धघाटन करने राज्यपाल अनुसुइया उइके खुद पहुँची।

 

 

संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सीए अमित चिमनानी ने बताया पिछले 3 वर्षों में भारत मे 40 लाख नए कैंसर के मरीज आये है व 23 लाख लोगों की मृत्यु 2018 से 20 तक कैंसर से हुई है मरने वाला हर छठा व्यक्ति कैंसर का मरीज पाया जा रहा है, ऐसे में अति आवश्यक है हम इस बीमारी के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई तेज़ करें । लोगो को जागरूक करें इसीलिए आज यह जागृति सम्मेलन रखा गया है।

महामहिम राजयपाल अनुसुइया उइके ने कहा युवा विंग भगवान झुलेलाल के बताए सेवा रास्ते पर चल रहा है यह बहुत खुशी का विषय है। युवाओ को ही नए भारत का निर्माण करना है अतः जागरूक रहकर स्वस्थ रहे तभी देश के लिए कुछ कर सकेंगे।

पूज्य संत लाल दास साहेब ने युवाओ को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि युवाओ को समाजहित व राष्ट्रहित में की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए ऐसा करके वह कई प्रकार की बुरी आदतो से भी बचे रहेंगे व अपना जीवन सार्थक कर सकेंगे।

पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कहा कि जीवन कितना होगा ये हम तय नही कर सकते लेकिन हम जितना जिये उसमे स्वस्थ रहे ये हमारे हाथ मे है अतः सभी को इन बीमारियों से बचने ध्यान देना चाहिए।उन्होंने युवा विंग के कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए युवा विंग के कार्यो की सराहना करते हुए विस्तार से जानकारी दी।

पढ़ें   CG खबर : जिला पंचायत सीईओ ने कोविड कन्ट्रोल रूम एवं गौठान का किया निरीक्षण, समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनके द्वारा चलाये जा रहे गतिविधियों के बारे में ली जानकारी

कार्यकम में कैंसर पर डॉ यूसुफ मेमन व किडनी रोगों पर डॉ वरुण अग्रवाल ने व्याख्यान दिए।

समाज सेवा में उतकृष्ट कार्यो के लिये महामहिम ने विक्की लोहाना का सम्मान किया है। कार्य्रकम में प्रमुख रूप से रमेश मिर्घानी,इंदर डोड्डवानी,अशोक नैनवानी वासु जोतवानी, चेतन तारवानी, अशोक माखीजा,महिला विंग की अध्यक्षा भावना कुकरेजा, कार्य्रकम प्रभारी राजेश गुरनानी, राजेश पोपटानी ,महेश आहूजा,जितेंद शादीजा, प्रेम प्रकाश मध्यानी, प्रकाश कुकरेजा,सन्नी मालानी,पवन केसवानी,राहुल खूबचंदानी,आकाश दुदानी मोहन होतवानी,विजय लहरवानी,समीर वेंशयानी, रोशन आहूजा, जय केसवानी,तिल्दा से राहुल तेजवानी,दिनेश पंजवानी राजनांदगांव से गुरमुख दास वाधवा कौशल शर्मा , कमल गंगवानी शामिल रहे ।

Share