धमतरी एकता परिषद द्वारा ग्राम सोंनझरी में भूमि अधिकार को लेकर समुदायिक जनसंवाद का रखा गया आयोजन, भूमिहीन आदिवासियों ने रखी अपनी समस्याएं

Latest छत्तीसगढ़

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 15 मार्च 2022

जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ रहे धमतरी जिला के आदिवासियों ने एकता परिषद के बैनर तले हुए जनसंवाद के इस कार्यक्रम में अपनी समस्याओं को सभी के बीच रखे,लोगों ने कहा कि जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ते वर्षों हो गए जिसका भी सरकार आया सिर्फ आश्वासन ही मिला और कुछ नहीं।

 

 

मंच पर बैठे कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर, अंबिका मरकाम पूर्व विधायक सिहावा, ज्योति दिवाकर ठाकुर जनपद अध्यक्ष मगरलोड,डिहू राम साहू अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मगरलोड,राजेश साहू ज.उपा.मगरलोड,कुसुमलता तोषण जिला पंचायत सदस्य, चंद्रहास साहू,गिरीश ठाकुर,कांति कंवर,भुनेश्वर ठाकुर,राजेन्द्र सोनी इन तमाम जनप्रतिनिधियों के सामने अपनी समस्या को रखते लोगो ने कहा कि प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरा हो चुके है लेकिन पिछले सरकार की तरह यहाँ सरकार भी सिर्फ आश्वासन ही दे रही है,लोगो ने यह भी कहा कि जबतक सरकार इनकी मांगो को पूरा नही करेगी तब तक जल जंगल जमीन की लड़ाई जारी रहेगी।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री हरेली तिहार के मौके पर पशुपालक किसानों और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों देंगे 16.29 करोड़ रूपए की सौगात