केशव साहू
बलौदाबाज़ार, 15 मार्च 2022
मध्यप्रदेश का भारी मात्रा में अंग्रेजी गोवा शराब को अपने मकान में अवैध रूप से रखकर बिक्री करने वाला आरोपी चढा पुलिस के हत्थे चढ़ गया ।होली त्यौहार में आरोपी ओमप्रकाश साहू अंग्रेजी गोवा शराब को आसपास के गांवो में अधिक दामों में बिक्री कर अत्यधिक मुनाफा कमाने बिक्री करते रंगे हाथ पकडाया,आरोपी ओमप्रकाश साहू के कब्जे से 100 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कुल 5,045 पौवा ,बल्क लीटर 908.108 कीमती 6,55,850 रूपये जप्त किया गया।
बलौदाबाजार जिले में अवैध शराब, जुआ ,सटटा, पर पूर्णता प्रतिबंध लगाने एवं शराब कोचियो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कि ग्राम अमलीभाठा तेन्दूदरहा के ओमप्रकाश साहू राज्य मध्यप्रदेश के अवैध अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब को रखकर होली त्यौहार में अधिक मुनाफा कमाने अपने घर में भारी मात्रा में शराब छुपाकर बिक्री कर रहा है कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के ग्राम अमलीभाठा तेन्दूदरहा पहुचकर ओमप्रकाश साहू के घर से चारो तरफ से घेराबंदी कर एक व्यक्ति को शराब खरीदने भेजा गया जो ओमप्रकाश साहू के पास से एक पाव गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब खरीदकर लाया जिसका लेबल नंबर चेक करने पर राज्य मध्यप्रदेश का शराब होना पाये जाने से घर में दबिश दिया तो ओमप्रकाश साहू पुलिस को देखकर अपने घर के कमरा की चाबी को डर से फेक दिया जिनसे कडाई से पूछताछ करने पर कमरा में अवैध गोवा अंग्रेजी शराब रखना स्वीकार किया, गवाह धरमलाल साहू व धनीराम साहू के समक्ष पंचनामा तैयार कर ओमप्रकाश साहू के कमरा के ताला को तोडा गया तथा कमरा की तलाशी लेने पर अवैध शराब मध्यप्रदेश का 100 पेटी गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 50 पौवा भरा हुआ प्रत्येक पौवा में 180 एमएल अंग्रेजी शराब एवं एक पेटी में 45 पौवा शराब *कुल 5,045 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब जुमला कीमती 6,55,850 रू मिला जिसके संबंध में ओमप्रकाश साहू पिता छतराम साहू उम्र 24 साल साकिन अमलीभाठा* को उक्त शराब को कब्जे में रखने एवं बिक्री करने के संबंध में लायसेंस/वैधानिक कागजात पेश करने धारा 91 जा फौ को नोटिस दिया गया जो कोई कागजात लायसेंस नही होना बताया। आरोपी ओमप्रकाश साहू के कब्जे से 100 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब एंव 45 पौवा भरा हुआ अंग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक में 180 एमएल अंग्रेजी शराब एवम 130 रू बिक्री रकम को विधिवत मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाह जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का क़ृत्य अपराध धारा 34(2),36 आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक रिमांड पेश् किया जहां माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी का जेल वारंट काटने पर जेल भेजा गया ।