प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 21 मार्च 2022
आज पलारी जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा के खिलाफ विपक्षों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव संसदीय सचिव शकुन्तला साहू की सक्रिय भूमिका एवं प्रयासों से ध्वस्त हो गया। इसके लिए विधायक ने कांग्रेस पार्टी के समस्त सदस्यों का धन्यवाद प्रकट किया ।
विदित हो कि पलारी जनपद पंचायत में 25 जनपद सदस्य हैं, जिसमे विपक्षी जनपद सदस्यों द्वारा जनपद अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में हस्ताक्षर कर कलेक्टर को आवेदन सौंपा था, जिसे लेकर आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान रखा गया था।
मतदान में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 14 सदस्यों ने वोट किया जबकि प्रस्ताव के विपक्ष में 9 सदस्यों ने वोट किया जबकि 2 सदस्य अनुपस्थित रहे। इस तरह पीठासीन अधिकारी एसडीएम ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर निर्णय दिया कि खिलेंद्र वर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था , वह खारिज हो गया है। कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा अपने पद पर बने रहेंगे।
इस अवसर पर हितेंद्र ठाकुर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ब.बा., सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पलारी, सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि, गणेश शंकर जायसवाल पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, सुकालूराम यदु प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस, मेघनाथ यादव प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस पलारी, जनपद सदस्य प्रवीण धुरंधर, पूर्णिमा वीरेंद्र माहेश्वरी, प्रेमदास बघेल, शशिकांत वर्मा, सनत वर्मा, रामजी ध्रुव जिलाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस,राज कुमार साहू, आशीष वर्मा, गुलाब यदु, हेमलाल ध्रुव, मन्नू साहू,जगमोहन वर्मा, ओमनारायण वर्मा, बसंत जांगड़े, हेमंत वर्मा एवं सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाते हुए पटाखे फोड़े, आतिशबाजियां की।