CM भूपेश बघेल का सभी कलेक्टरों को निर्देश : 15 दिन में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों का शत प्रतिशत KYC करने का निर्देश, किसानों को होगी सुविधा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 मार्च 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए सभी जिलों के कलेक्टरों को किसानों का शतप्रतिशत के. वाय. सी कराने के निर्देश दिए है। इसके लिए उन्होंने अभियान चलाकर 15 दिनों में कार्य पूर्ण करने को कहा है। आपको बताते चले कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत से लेकर अब तक इसमें 8 बदलाव हो चुके हैं। कुछ दिन पहले लाभार्थियों के लिए को e-KYC करना जरूरी कर दिया गया है। अब जो बदलाव हुआ है, उसके जरिए अपात्र लाभार्थियों से पैसे वसूल किए जाएंगे और साथ ही आप यह जान पाएंगे कि आप जो किस्त उठा रहे हैं, उसके पात्र हैं और इसे लौटानी नहीं पड़ेगी।

 

 

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी, जिसका शुभारंभ 1 फरवरी 2019 को किया गया था । इस योजना के तहत सरकार किसानों को ₹6000 की राशि 3 किस्तों में हर वर्ष प्रदान करती है । राशि सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है।

Share
पढ़ें   बिलासपुर मेयर को PCC ने थमाया नोटिस, कांग्रेस में 4 करोड़ में टिकट बिकने संबंधी ऑडियो हुआ था वायरलb