1 Apr 2025, Tue 3:23:06 PM
Breaking

CG के नए राज्यपाल बने रमेन डेका : चीफ जस्टिस ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ, राजभवन में नियुक्ति पत्र पर किए हस्ताक्षर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 31 जुलाई 2024

राजभवन में नए राज्यपाल रमेन डेका ने शपथ ली। नए राज्यपाल डेका ने कहा कि छत्तीसगढ़ विकास के परिदृश्य में तेजी से उभर रहा है। यहां विकास को नए स्तरों पर पहुंचाने हम काम करेंगे।

 

केंद्र और राज्य के बीच फैसिलिटेटर की भूमिका निभाएंगे, ताकि प्रदेश का विकास तेजी से हो। उन्होंने कहा कि वे असम और छत्तीसगढ़ के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए भी काम करेंगे। उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदेश के विकास को लेकर है।

कौन हैं रमेन डेका

असम से आने वाले रमेन डेका बीजेपी के दिग्गज नेता माने जाते हैं. साल 2009 में पहली बार असम की मंगलदोई सीट से रमेन डेका भाजपा सांसद चुने गए. साल 2014 में दोबारा इसी सीट से सांसद बने. रमेन डेका पीएम आदर्श ग्राम योजना की केंद्रीय सलाहकार समिति के अहम सदस्य भी रह चुके हैं. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं. विदेश मंत्रालय और प्रवासी भारतीय विषयों के सदस्यों में भी शामिल थे. साल 2006 में रमेन डेका को असम बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया.

Share
पढ़ें   जब भी मुझसेे मुलाकात करने आएं पुष्प गुच्छ के बजाय केवल एक पुष्प भेंट करें - मुख्यमंत्री साय

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed