खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा आज करेंगी नामांकन दाखिल, CM भूपेश बघेल के साथ मोहन मरकाम भी होंगे शामिल, नामांकन के दौरान कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति

प्रमोद मिश्रा

खैरागढ़/रायपुर, 23 मार्च 2022

कांग्रेस आज बुधवार को राजनांदगांव में शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। यह शक्ति प्रदर्शन खैरागढ़ उप चुनाव के नामांकन रैली की शक्ल में होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद नामांकन रैली में शामिल होंगे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, आबकारी मंत्री कवासी लखमा सहित कई मंत्री, पदाधिकारी और नेता इस रैली में शामिल होंगे।

 

 

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया, कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा की नामांकन रैली बुधवार दोपहर राजनांदगांव के बाबा फतेह सिंह हॉल से रवाना होगी। मुख्य मार्ग से होते हुए यह जुलूस जिला पंचायत भवन पहुंचेगा। यहां नामांकन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव के होटल राज इंपीरियल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे।

इसमें स्थानीय नेताओं को चुनाव संबंधी लक्ष्य दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री इस बैठक के बाद रायपुर वापस लौटेंगे। कांग्रेस ने मंगलवार को ही खैरागढ़ उप चुनाव के लिए ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष यशोदा वर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। वर्मा राजनांदगांव जिला पंचायत की पूर्व सदस्य हैं। वे जनपद पंचायत की सदस्य और ग्राम पंचायत की सरपंच रह चुकी हैं।

आपको बताते चले कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है । अधिवक्ता नरेंद्र सोनी को जनता कांग्रेसने अपना उम्मीदवार बनाया है । बीजेपी ने अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है ।

24 मार्च तक होना है नामांकन, 12 अप्रेल को मतदान

निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक उप चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 24 मार्च निर्धारित की गई है। 25 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 28 मार्च तक प्रत्याशियों को अपने नाम वापस लेने का मौका दिया जाएगा। उसके बाद वैध प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। खैरागढ़ सीट पर मतदान 12 अप्रैल को होना है। 16 अप्रैल को मतगणना और परिणाम जारी होंगे।

Share
पढ़ें   CG में रेलवे ने रचा इतिहास : 10 माह की बच्ची को दिया नौकरी का वादा, वयस्क होते ही मिलेगी नौकरी, परिवार ने रेलवे प्रबंधन को कहा धन्यवाद, जानिए वजह?