12 Apr 2025, Sat 4:11:04 PM
Breaking

आज से प्रारंभ होगा अखंड रामनाम सप्ताह का आयोजन, हजारों की भीड़ में पँहुचते हैं श्रद्धालु, 77 वर्षों से लगातार हो रहा आयोजन

केशव साहू

बिलाईगढ़, 23 मार्च 2022

बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत पचरी में अखंड रामनाम सप्ताह का आयोजन आज से प्रारंभ होने जा रहा हैं । जिसको लेकर गांव के साथ क्षेत्र के लोगों में काफ़ी खुशी का माहौल है। इस संबंध में गांव के युवा नेता गोवर्धन साहू ने बताया कि यह अखण्ड रामनाम सप्ताह का 77 वर्ष से चली आ रही हैं। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ सहित ओडिसा के भी कलाकार शामिल होते हैं, और आपने कला का प्रदर्शन करते हैं। वहीं आगे जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन आज 23-03-2022 से दिनाँक 31-03-2022 तक चलेगी जिसमे मंदिर में आयोजन के समाप्त होते तक लगातार दिन और रात प्रभु श्री राम की कीर्तन किया जाता हैं।

 

वहीं युवा नेता गोवर्धन साहू ने मीडिया 24 न्यूज का धन्यवाद करते हुए लोगों इस अखण्ड रामनाम सप्ताह में शामिल होने की अपील भी की है।

Share
पढ़ें   भेंट-मुलाकात में विधायक अनूप नाग ने सुनी जनता की बात, शिकायतों के निवारण के लिए किया आश्वस्त, विधायक नाग ने कहा - 'हमने धान खरीदी को आसान बनाकर किसानों की मुश्किलें कम की है'

 

 

 

 

 

You Missed