12 May 2025, Mon 8:27:50 PM
Breaking

दुखद : नहीं रहे क्षमानिधि मिश्रा जी…छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री को अपूर्णीय क्षति…कुशल अभिनेता, कर्मठ फिल्म निर्माता-निर्देशक के रुप में हमेशा स्मरण किये जाएंगे क्षमानिधि

प्रमोद मिश्रा, रायपुर | 26 मार्च, 2022

छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री को शनिवार सुबह बड़ी क्षति की दुखद सूचना मिली है।

छालीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने सीने अभिनेता, फिल्म निर्माता-निर्देशक क्षमानिधि मिश्रा जी का सुबह निधन हो गया। रायपुर स्थित अपने निवास में उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली है। जानकारी के अनुसार वो लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे।

 

 

क्षमानिधि मिश्रा जी छत्तीसगढ़ फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध अभिनेता, फिल्म निर्माता-निर्देशक रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म इंडस्ट्री को अनेक कलाकार दिये हैं। एक अच्छे इंसान, कुशल अभिनेता, कर्मठ फिल्म निर्माता-निर्देशक के रुप में क्षमानिधी जी हमेशा स्मरण किए जाते रहेंगे।

 

क्षमानिधि मिश्रा सन् 2000 में जब फ़िल्म ‘मोर छंइहा भुइंया’ का निर्माण हुआ तब से लगातार वे छत्तीसगढ़ी सिनेमा में सक्रिय थे। अभिनय के अलावा वे गाने वे मंच पर कई बार गाते भी नज़र आए हैं।

 

 

उनके पुत्र योगेश मिश्रा ने बताया कि आज दोपहर 2 बजे गीतांजलि निवास स्थित निज निवास से अंतिम यात्रा निकलेगी। सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर स्वर्गीय श्री क्षमानिधि मिश्रा को श्रद्धांजलि दी है ।

 

Share
पढ़ें   भिलाई:बीएसपी द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2023 का उद्घाटन,24 खेलों में 2000 बच्चे 120 कोच की देखरेख में ले रहे हैं खेल का प्रशिक्षण….

 

 

 

 

 

You Missed