7 Apr 2025, Mon
Breaking

झेरिया यादव कौड़िया राज समाज का महासभा का आयोजन कल अर्जुनी में, समाज को आगे ले जाने बनेगी रणनीति

दीपक यादव

महासमुंद, 26 मार्च 2022

झेरिया यादव समाज कौड़िया राज का महासभा करिया ध्रुवा मंदिर प्रांगण अर्जुनी में दिनाँक 27/03/2022 दिन रविवार को सुबह 9 बजे एक दिवसीय महासभा का आयोजन झेरिया यादव समाज कौड़िया राज जिला महासमुंद के तत्वाधान में किया जा रहा है। महासभा में चार परिक्षेत्र चिरको ( पटेवा ), बार ( झलप ), गोपालपुर ( पिथौरा ), भुरकोनी ( नवागांव ) के झेरिया यादव शामिल रहेंगे। जिसमे आय-व्यय की जानकारी तथा सामाजिक नियमावली की चर्चा -परिचर्चा एवं केंद्रीय पदाधिकारी की चुनाव की जावेगी। यह सम्पूर्ण जानकारी समाज के दीपक यादव ( पत्रकार ) ने दिया है साथ ही चारो परिक्षेत्र के पदाधिकारी व सदस्यों से महासभा में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

 

Share
पढ़ें   भेंट-मुलाकात : CM भूपेश बघेल आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा में करेंगे भेंट-मुलाकात, विभिन्न विकास कार्याें का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन

 

 

 

 

 

You Missed