14 Apr 2025, Mon 6:27:16 AM
Breaking

तस्कर गिरफ्तार : मवेशियों की तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, आरोपी को भेजा गया जेल

आकेश्वर यादव
बलरामपुर,26मार्च 2022

बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस ने मवेशी तस्कर के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि 25 मार्च को प्रार्थी पवन यादव पिता रामाशंकर यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम नवकी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24 मार्च को अपने रिश्तेदारी ग्राम परसा से घर आ रहा था तभी चौक में गांव के शिव बालक सिंह व भरत सिंह खड़े थे उन्हें देखकर मैं भी रूककर बात करने लगा।रात करीब 11.30 बजे बिना नं. टाटा मैजिक राजपुर की तरफ आ रहा था। इतना रात को कौन है सोचकर हमलोग गाड़ी को रूकवाये पूछने पर टाटा मैजिक का चालक अपना नाम देवपाल मानिकपुरी बताया। पीछे गाड़ी में जाकर देखे तो 03 नग भैंस लोड था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब चालक से उक्त मवेशियों से संबंधित दस्तावेज की मांग करने पर चालक के पास कोई दस्तावेज नही मिला।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी देवपाल मानिकपुरी पिता देवशरण दास जाति पनिका उम्र 27 वर्ष साकिन गोरता थाना लखनपुर जिला सरगुजा के खिलाफ धारा छ.ग. कृ. पशु परि 2004 की धारा 4,6,पशु क्रूरता अधि. 1960 की धारा 11 (घ) पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।

Share
पढ़ें   श्रम मंत्री ने विभागीय काम-काज की समीक्षा : मंत्री ने दिए सख्त निर्देश लंबित आवेदनों का 15 दिन में निराकरण करें, दस्तावेज की कमी को आधार बनाते हुए हितग्राही को वापस न लौटाएं

 

 

 

 

 

 

You Missed