CG ELECTION EXCLUSIVE : BJP कल जारी करेगी घोषणा पत्र, तीन हजार रुपए धान का समर्थन मूल्य के साथ कर्ज माफी का होगा वायदा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जारी करेंगे घोषणा पत्र

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 नवंबर 2023

छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अभी तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है । मीडिया 24 न्यूज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी कल अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली है । दरअसल, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कल भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे । इस घोषणा पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे कई वादे करने वाली हैं जिससे भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बने इसको ध्यान में रखकर घोषणा पत्र तैयार किया गया है । मिली जानकारी के मुताबिक कर्ज माफी के साथ धान का समर्थन मूल्य ₹3000 प्रति एकड़ करने की घोषणा भारतीय जनता पार्टी करने वाली है साथ ही महिलाओं को प्रति माह ₹1500 देने का वादा भी भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र में करने वाली है ।

 

 

आपको बताते चले की मध्य प्रदेश की घोषणा पत्र के तर्ज पर छत्तीसगढ़ का भी घोषणा पत्र बनाया गया हैऐसे में आने वाले दिनों में देखना महत्वपूर्ण होगा कि भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र के बाद कांग्रेस अपना घोषणा पत्र कब जारी करती है ।

 

Share
पढ़ें   पुलिस परिवार की मांगों पर सरकार करेगी विचार : पुलिस परिवार के आंदोलन के बाद CM भूपेश बघेल ने लिया निर्णय, ADG हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में बनाई जाएगी कमेटी