आदिवासी समाज का वार्षिक सम्मेलन : धर्मांतरण, शराबखोरी और अशिक्षा जैसी सामाजिक बुराइयों से आदिवासी समाज को बचाना होगा : विकास मरकाम

Latest छत्तीसगढ़

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 27 मार्च 2022

आदिवासी ध्रुव गोंड समाज परिक्षेत्र मगरलोड के वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ मोहदी के सामाजिक भवन में हुआ। सामाजिक सम्मेलन के मुख्य अतिथि अजजा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवम भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आदिवासी गोंड समाज का इतिहास बहुत वैभवशाली रहा है। मध्यभारत का हमारा ये क्षेत्र पहले गोंडवाना साम्राज्य के नाम से जाना जाता था। स्वतंत्रता प्राप्ति के पूर्व हम सीपी एंड बरार राज्य में रहते थे, इसकी राजधानी नागपुर थी। नागपुर को हमारे गोंड राजा बख्त बुलंद शाह ने बसाया था। बाद में हम मध्यप्रदेश राज्य के निवासी हुए। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल थी, भोपाल को भी गोंड राजा भूपत शाह ने बसाया था। भोपाल के सबसे बड़े ताल को महारानी कमला देवी ने बनवाया था। आज हम छत्तीसगढ़ राज्य में रहते है, इसकी राजधानी रायपुर है। रायपुर को भी रतनपुर के गोंड राजा राय सिंह जगत ने बसाया था। रायपुर के मध्य बूढ़ातालाब का भी निर्माण उन्होंने ही करवाया था। जबलपुर और मंडला में मंडावी राजाओं का गोंडवाना राज्य स्थापित था। बस्तर में भी नागवंशी राजाओं ने शासन किया।

 

 

 

लंबे समय तक हमारे गोंड राजाओं का इस क्षेत्र में शासन करने का मूलमंत्र हमारी संस्कृति, सभ्यता और पूजा पद्धति थी। इस क्षेत्र के कचारगढ़ में कली कंकालीन, चंद्रपुर(महाराष्ट्र) में चांदागढ़ दाई, डोंगरगढ़ में बमलाई, रतनपुर की महामाई, चैतुरगढ़ की महिषामर्दिनी दुर्गा माई, चंद्रपुर की चंद्रहासिनी माई, संबलपुर की समलाई, दंतेवाड़ा की दंतेश्वरी माई जैसे देवस्थलों का साक्षात आशीर्वाद हमारे समाज को प्राप्त था। परंतु बाद में हम अपने देवी देवताओं से दूर होते गए और यही हमारे पतन का कारण बना। उन्होंने समाज को आव्हान करते हुए कहा कि अपने इस गौरवशाली इतिहास का स्मरण करते हुए ध्रुव गोंड समाज को बुलंदी पर ले जाना है तो धर्मांतरण, शराबखोरी और अशिक्षा जैसी सामाजिक बुराइयों से समाज को बचाना होगा।

पढ़ें   BREAKING : धर्मांतरण और गौतस्करी के विरुद्ध राष्ट्रीय बजरंग दल ने बोला हल्ला...'देश के गद्दारों को, जूता मारो सालों को' के नारों के साथ हुआ प्रदर्शन
सम्मेलन में मौजूद आदिवासी समाज के लोग

सामाजिक सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव ने अपने उदबोधन में आदिवासी समाज में हो रहे धर्मांतरण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग अपनी रीति नीति और परंपराओं को छोड़ रहे हैं उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए और आदिवासी समाज को इस ओर कड़ाई से ध्यान देने की आवश्यकता है। आज के इस आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के सम्मेलन में परिक्षेत्र अध्यक्ष सेवक राम छेदैया, समाज के जिला उपाध्यक्ष चुन्नीलाल ध्रुव, जनपद सदस्य हिरामन ध्रुव, मोहदी सरपंच श्रीमती अरुणा ध्रुव, बेलोरा सरपंच श्रीमती लोकेश्वरी यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय यदु, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष कोमल यदु, रोहित यादव, तिलक राम ध्रुव, गौतम राम ध्रुव, बिसेसर ध्रुव, हेमलाल ध्रुव सैंकड़ों सगाजन, माताएं बहनें उपस्थित रहीं।

Share