हड़ताल स्थगित : CM भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद स्वास्थ्य संयोजकों ने हड़ताल किया स्थगित, विधायक चन्द्रदेव राय ने स्वास्थ्य संयोजकों की CM से कराई थी मुलाकात

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 31 मार्च 2022

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 10 दिनों से चल रहे हैं स्वास्थ्य संयोजकों की हड़ताल आखिरकार स्थगित हो गई । दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद स्वास्थ्य संयोजकों ने निर्णय लिया कि अब हड़ताल को स्थगित किया जाता है । आपको बता दें कि संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव राय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से स्वास्थ्य सचिवों की मुलाकात कराई थी जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आश्वासन पर स्वास्थ्य संयोजकों ने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी है ।

 

 

 

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सयोंजको के प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ संसदीय सचिव चंद्रदेव राय और केदार जैन का भी धन्यवाद किया है । टारजन गुप्ता ने कहा कि संसदीय सचिव चंद्र राय के प्रयास से ही हम मुख्यमंत्री तक अपनी बात रख पाए और हम मुख्यमंत्री के आश्वासन से सहमत है और अपनी हड़ताल आज स्थगित करते हैं ।

सीएम से मुलाकात करने वाले में स्वास्थ्य संयोजक प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता,प्रदेश सचिव प्रवीण डिडवांसी, प्रदेश महिला प्रकोस्ट अध्यक्ष सरोज बाघमार, प्रदेश महामंत्री आर के अवस्थी,प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश जायसवाल उपस्थित रहे ।

Share
पढ़ें   3rd day of Winter Session in CG : कानून व्यवस्था के साथ अनियमित कर्मचारियों का मुद्दा उठेगा, खाद्य और गृहमंत्री देंगे आज सवालों का जवाब