4 Apr 2025, Fri 8:18:27 PM
Breaking

आल इंडिया बंजारा सेवा संघ छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ की टीम ने राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम से की मुलाकात, अपनी समस्याओं से कराया उन्हें अवगत

 

भूपेश टांडिया 

 

रायपुर 25 जून 2021

बसना,भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम का आगमन गुरूवार रात्रि में कुशा भाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में हुआ जहाँ आल इंडिया बंजारा सेवा संघ के युवाओं द्वारा उनसे मुलाकात कर उनका स्वागत किया ।

इस दौरान आल इंडिया बंजारा सेवा संघ के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय नायक ने राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम से समाज के विभिन्न समस्याओं को रखते हुए अनेकों मांग की जिसमें प्रमुख रुप से भारत देश में अनेकों राज्य में अलग-अलग वर्गों में बंजारा समाज को बांट रखा गया है जिसका समाधान हेतु चर्चा कर मांग की गई साथ ही अत्यधिक जनसंख्या होते हुए भी आरक्षण में कमी अलग-अलग वर्गों में बांटा गया एवं इतिहास में भारतीय स्वतंत्रता हेतु अनेकों युद्ध संग्राम,व्यापार एवं संघर्ष करने वाली बंजारा जाति को विशेष दर्जा हेतु विशेष मांग की गई।

कुशाभाऊ ठाकरे परिषद में राज्यसभा से मुलाकात के दौरान मुख्य रूप से ऑल इंडिया सेवा संघ युवा प्रदेश अध्यक्ष अजय नायक के साथ प्रदेश महासचिव विष्णु नायक,प्रदेश महामंत्री द्वय मनोज मुछावड़,कांता कुमार नायक,प्रदेश मंत्री योगेंद्र नायक,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप नायक साथ रायपुर जिलाध्यक्ष आलेख नायक एवं बंजारा समाज प्रदेश एवं जिला पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह: डोंगरगढ़ में आचार्य विद्यासागर जी के 'प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव' में होंगे शामिल, जानें पूरा कार्यक्रम...

 

 

 

 

 

You Missed