प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 01 अप्रैल 2022
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि अब आंगनबाड़ी के समय में बदलाव किया जाए । दरअसल, आंगनबाड़ी पहले एक दिन में 6 घंटे संचालित होते थे जिसे भीषण गर्मी को देखते हुए 6 घंटे से घटाकर 4 घंटे कर दिया गया है । वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के समय में ही बदलाव किया गया है । अब आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक खुले रहेंगे । यह आदेश 1 अप्रैल 2022 से लेकर 30 जून 2022 तक प्रभावी रहेगी ।
आपको बताते चलें कि इससे पहले आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होते थे जिसके समय में बदलाव किया गया है । वही 1 जुलाई 2022 से आंगनबाड़ी केंद्र फिर से पुराने समय सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होंगे । महिला एवं बाल विकास विभाग के सयुंक्त सचिव पी एस ध्रुव ने यह आदेश जारी किया है । लोगों का कहना है कि सरकार के द्वारा बच्चों के हित में अच्छा फैसला किया गया है जिसका वह स्वागत करते हैं ।