4 Apr 2025, Fri 11:46:00 PM
Breaking

CG में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जरूरी सूचना : आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में गर्मी को देखते हुए किया गया बदलाव, अब सुबह 7 बजे से 11 बजे तक होगा संचालन, देखें आदेश की कॉपी

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 01 अप्रैल 2022

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि अब आंगनबाड़ी के समय में बदलाव किया जाए । दरअसल, आंगनबाड़ी पहले एक दिन में 6 घंटे संचालित होते थे जिसे भीषण गर्मी को देखते हुए 6 घंटे से घटाकर 4 घंटे कर दिया गया है । वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के समय में ही बदलाव किया गया है । अब आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक खुले रहेंगे । यह आदेश 1 अप्रैल 2022 से लेकर 30 जून 2022 तक प्रभावी रहेगी ।

 

आदेश की कॉपी

आपको बताते चलें कि इससे पहले आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होते थे जिसके समय में बदलाव किया गया है । वही 1 जुलाई 2022 से आंगनबाड़ी केंद्र फिर से पुराने समय सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होंगे । महिला एवं बाल विकास विभाग के सयुंक्त सचिव पी एस ध्रुव ने यह आदेश जारी किया है । लोगों का कहना है कि सरकार के द्वारा बच्चों के हित में अच्छा फैसला किया गया है जिसका वह स्वागत करते हैं ।

Share
पढ़ें   शहीद वीर नारायण सिंह को सीएम विष्णुदेव साय ने दी श्रद्धांजलि : सोनाखान में पोस्ट मेट्रिक छात्रावास, 15 लाख की मदद, 23 पर्यटन स्थलों पर हाई मास्ट लाइट और वंशजों को पेंशन देने का बड़ा ऐलान

 

 

 

 

 

You Missed