कसडोल विधानसभा में विकास की बह रही ‘गंगा’ : संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने किया केसला में खाद गोदाम का लोकार्पण, ग्रामीण बोले : “हमारी समस्यायों को अपना समझकर उनका समाधान करती है हमारी विधायक शकुंतला”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 12 अप्रैल 2022

कसडोल विधानसभा की विधायक शकुंतला साहू लगातार कसडोल विधानसभा के विकास के लिए लगातार नजर आ रही है । कटगी से लेकर संडी तक कसडोल विधानसभा के हर एक कोने में विकास के काम दिखने लगे हैं । जल, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नजर आने वाली विधायक शकुंतला साहू किसानों के मुद्दे पर भी काफी संजीदा नजर आती है और किसानों के हर एक समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है । इसी कड़ी में पलारी विकासखंड के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित अमेरा के आश्रित ग्राम केसला में नवीन खाद गोदाम का लोकार्पण विधायक शकुन्तला साहू के मुख्यातिथ्य में भूमिपूजन संपन्न हुवी।

 

 

 


कार्यक्रम को संबोधित कर शकुन्तला साहू ने कहा कि केसला में खाद गोदाम बनने से केसला के नागरिकों और किसानों को खाद लेने के लिए दूर जाना नहीं पड़ेगा । अब उनके गांव में ही खाद उपलब्ध होगी । समिति के संचालक मंडल एवं ग्रामीणों की मांग पर धान उपार्जन केंद्र अमेरा के चबूतरा मे 2 नग सेड निर्माण एवं किसानों की बैठने के लिए आधुनिक किसान कुटीर के लिए 15 लाख रुपए एवं ग्राम केसला प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 4 लाख 71हज़ार रुपए एवं दो जगह बोर खनन की घोषणा की।

शकुन्तला साहू ने छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते कहा कि छत्तीसगढ़ में जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी प्रदेश के कृषकों का कृषि ऋण तत्काल माफ किए व जन घोषणा पत्र में किसानों को उनकी मेहनत के सम्मान उनकी उपज का पूरा मूल्य दिलाने के लिए 2500 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी कर रही है यह पूरे देश में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को धान का सर्वाधिक मूल्य दे रही है। सरकार की जन घोषणा के अनुरूप 2500 रु धान का मूल्य किसानों को दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत अंतर की राशि का भुगतान सीधे किसानों को किया जा रहा है ।

पढ़ें   तीज विशेष : तीज पर 14साल बाद बन रहा ये अदभुत संयोग,जानिए पूजा विधि और इसका महत्व

छत्तीसगढ़ सरकार सुराजी गांव योजना अंतर्गत के माध्यम से नरवा,गरवा, घुरवा एवं बारी संरक्षण एवं संवर्धन का कार्यक्रम प्रारंभ किया है । छत्तीसगढ़ सरकार गोधन न्याय योजना से ग्रामीणों, किसानों एवं पशु पालकों से 2 रु किलो की दर से गौठानो में गोबर की खरीदी की जा रही है । इससे ग्रामीणों, किसानों एवं पशु पालकों इससे आर्थिक लाभ हो रही है । गोधन न्याय योजना से खुले में पशु चराई फसलों की चराई की वजह से होने वाले नुकसान पर रोक लगेगी ,किसान दोहरी फसल ले सकेंगे इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगी ,गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार की जा रही है जिससे जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा ।हमारी सरकार युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राजीव युवा मितान क्लब की गठन किए की है इससे युवाअपनी प्रतिभाओं को आगे ला सकेंगे ,युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न आयोजन सांस्कृतिक खेल के लिए प्रतिवर्ष राजीव हुआ मितान क्लब को 1लाख रु देगी ।

छत्तीसगढ़ की सरकार मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से गांव में स्थित पहुंच विहीन संस्थानों जैसे स्कूल, आंगनबाड़ी भवन ,हॉस्पिटल ,राशन दुकान ,धान खरीदी केंद्र आदि सुगमता से आवागमन के लिए उन्हें पक्की सड़कों से जोड़ रही है , प्रदेश में पहली बार शिक्षा का अधिकार के तहत कक्षा बारहवीं तक के छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा एवं पाठ्य पुस्तकों की व्यवस्था की है । केंद्रीय और नवोदय विद्यालय की तर्ज पर राज्य में उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन कर रही है । हमारी सरकार राम वन गमन पथ के अंतर्गत जहाँ जहाँ भगवान श्रीराम जी के पद पड़े वहाँ को विकसित कर रहे है।

पढ़ें   आज की बड़ी खबरें : CM विष्णुदेव साय रायपुर के कार्यक्रमों में होंगे शामिल...डिप्टी CM अरुण साव कांकेर में लेंगे अधिकारियों की बैठक...बड़ी हस्तियां आज थामेंगी BJP का दामन...सहयोग केंद्र में कैबिनेट मंत्री ओ पी चौधरी सुनेंगे समस्याएं

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुर्रे ,जनपद सदस्य दीपक नायक ,देशबंधु चीफ ब्यूरो रामाधार पटेल , वरिष्ठ कांग्रेस नेता गणेश जयसवाल, केसला के सरपंच कामेश्वर बघेल, अमेंरा सरपंच लखेश्वरी साहू ,विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मेघनाथ यादव , प्रवक्ता लोकेश कन्नौजे, सहकारी समिति के अध्यक्ष भागीरथी वर्मा ,उपाध्यक्ष अभय ध्रुव ,केसला के वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष लाखे ,शंकर साहू ,पंचराम गायकवाड ,शोभाराम डायमंड ,धनीराम वर्मा ,पुष्पा बाई जयसवाल ,रमेश पटेल ,ओम प्रकाश पटेल , गेंद राम रजक, रुपेश घृतलहरे , रेशम लाल खुटे ,कुसुमलता पटेल ,भागीरथी खुटे ,गौतराम साहू, मंसाराम फेंकर, कृपाराम जयसवाल ,नरेश ध्रुव ,थनवार ध्रुव, रोहित जयसवाल, रमेश यादव, चतुर सिंह ध्रुव ,राजेश त्रिपाठी ,तिहारू घृतलहरे ,पूरन सोनवानी ,शाखा प्रबंधक बीएल यदु ,पर्यवेक्षक राजेश वर्मा ,शाखा प्रबंधक रोहासी बी एल साहू ,शाखा प्रबंधक पलारी ओ पी वर्मा ,पर्यवेक्षक एस एल कन्नौजे ,रोहासी पर्यवेक्षक पूरन साहू वरिष्ठ ,कृषि विकास अधिकारी बी पी जबरिया ,समिति प्रबंधक दुष्यंत कुमार साहू एवं भारी संख्या में ग्रामीण एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Share