4 Apr 2025, Fri 6:25:30 PM
Breaking

बलौदाबाजार जिये में विहिप बजरंगदल ने निकाली बाईक रैली, राममय में हुआ पूरा माहौल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल भी रहे मौजूद

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 अप्रैल 2022

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में श्री राम नवमी एवं हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल पलारी प्रखंड के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई भव्य बाईक रैली। जिसमे मुख्य अतिथि गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व विधानसभाध्यक्ष छत्तीसगढ एवं विशेष अतिथि रतन यादव पूर्व बजरंगदल प्रांत संयोजक छत्तीसगढ सम्मिलित हुए। दोनों ही अतिथियों का कार्यकर्ताओं द्वारा खरतोरा नाका मे भव्य स्वागत किया गया ।

 

उसके उपरांत अतिथियों द्वारा संडी मे भगवान श्रीराम एवं हनुमान जी की पूजा अर्चना कर कार्यकर्ताओं एवं सर्व हिंदू समाज को संबोधित किया गया फिर तिरंगा एवं भगवा ध्वज दिखा कर रैली को गांवों मे भ्रमण के लिए रवाना किया गया। रैली संडी, जारा,गिर्रा, घोटिया होते हुए पलारी मे समाप्त हुई।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर विहिप प्रांत सोशल मीडिया प्रचार-प्रसार प्रमुख हेमंत वर्मा, सहसेवा प्रमुख लक्ष्मेंद्र अग्रवाल, बजरंगदल नगर संयोजक रवि भारती,तेज राम वर्मा भाजपा जिला उपाध्यक्ष, महेन्द्र साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे मंच संचालन विहिप जिलाअध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने किया।कार्यक्रम के आयोजन मे बजरंगदल जिला सहसंयोजक नारायण वैष्णव, प्रखंड संयोजक वासु वर्मा, गौरक्षा प्रमुख देव साहू की प्रमुख भूमिका रही। कार्यक्रम मे भारी संख्या मे कार्यकर्ता एवं सनातनी माताएं बहने बंधु सम्मिलित हुए।

Share
पढ़ें   CM विष्णु का 'सुदर्शन' चक्र : एक तरफ CGPSC2023 के इंटरव्यू की हुई शुरुआत...तो दूसरी तरफ CGPSC भर्ती मामले में टामन सिंह सोनवानी को CBI ने किया गिरफ्तार...अभी CGPSC मामले को लेकर होंगे और भी खुलासे

 

 

 

 

 

You Missed