स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण : जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने किया सुविधाओं का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा

रायपुर,25 अप्रैल 2022

आज स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने पंडरी स्थित जिला अस्पताल पहुंचकर चिकित्सालय में उपलब्ध व्यवस्थाओं का अवलोकन किया, इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय परिसर में उपलब्ध आवश्यक दवाओं की जानकारी प्राप्त की। जिसमें कौन सी दवाएं अधिकांशतः इस्तेमाल में लाई जा रही हैं और किस प्रकार की दवाएं उपलब्ध नहीं है समेत प्रबंधन की जानकारी प्राप्त की, इस दौरान उन्होंने दवाओं के प्रबंधन में जुटे कर्मचारियों से संवाद किया और उनसे अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही दवाओं की जानकारी ली। इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने अस्पताल परिसर में स्थापित “हमर लैब” का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से टेस्टिंग की प्रक्रिया और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ब्लड ग्रुप टेस्टिंग की पूरी प्रक्रिया को भी देखकर हमर लैब के कर्मचारियों की सराहना की।

 

 

 

इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने जिला चिकित्सालय परिसर में वेक्टोरियोलोजी लैब और सिरॉलोजी लैब में लगी मशीनों का निरीक्षण किया और उनके कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए जानकारी प्राप्त की। इसके बाद श्री सिंहदेव ने जिला चिकित्सालय में अधोसंरचना और सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि 130 बिस्तरों के इस अस्पताल में वर्तमान में मरीजों के संख्या कम है, कोरोना प्रबंधन के चलते कुछ वार्डों को रोक कर रखा गया था, जिन्हें अब सामान्य व्यवस्था में जोड़ लिया गया है। इसके साथ ही 232-36 दवाओं में लगभग 140 दवाएं वर्तमान में उपलब्ध हैं, उन्होंने आगे कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के निरीक्षण से व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी शासन को प्राप्त होती है, जिससे कि व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में मदद मिलती है।

Share
पढ़ें   राजनांदगांव : आबकारी विभाग की कार्रवाई, 18.90 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त