वन विभाग की बड़ी कार्रवाई : वन परिक्षेत्र अर्जुनी में जब्त की गई सागौन की लकड़ी, आरोपी के घर से बरामद हुई लकड़ी

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 अप्रैल 2022

बलौदाबाजार वन मंडल के अर्जुनी परीक्षेत्र में वन विभाग के अधिकारियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है । जानकारी के मुताबिक वन मंडल अधिकारी के.आर.बढाई बलौदा बाजार के आदेशानुसार एवं उप वन मंडल अधिकारी विनोद ठाकुर कसडोल के उचित निर्देशानुसार वन परीक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी संतोष चौहान के मार्गदर्शन में वन परीक्षेत्र अर्जुनी के अंतर्गत ग्राम सुकली के राजकुमार व. मोहित राम जयसवाल के घर मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्यवाही की गई ।

 

 

छापेमार कार्रवाई में सागौन प्रजाति के लकड़ी 22नग 0.302 घ.मी. सागौन लकड़ी की मूल्य लगभग90600₹है सागौन लकड़ी को जप्ती कर पी. ओ .आर क्रमांक 15587/09 जारी कर आगे की कार्यवाही की जा रही है । छापेमारी कारवाही में भागीरथी सोनवानी, संतराम ठाकुर, हरीसाहू, प्रवीण कुमार, तृप्ति जायसवाल, दीपक अग्रसर, सुनीता पैकरा, सुशील पैकरा, प्रेमचंद लहरे, कृष्ण कुमार कुशवाहा, गिरजा, पूनमचंद, नरोत्तम, रविंद्र कुमार पांडे, विमला मानिकपुरी, गुहाराम मानिकपुरी, भानु प्रताप, धर्म सिंह बरिहा, भागवत श्रीवास, राजेश्वर वर्मा, सुरक्षा श्रमिक का विशेष योगदान रहा ।

Share
पढ़ें   बड़ा सवाल, FIR कब? : आर्थिक अनियमितता के मामले में प्रभारी अभियंता के बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर और वरिष्ठ लेखा लिपिक निलंबित, सरकारी पैसे के गबन के आरोपियों पर कब होगी FIR?