टुंड्रा में खुलेगा कॉलेज : श्री महन्त लाल दास जी महाराज के नाम से होगा महाविद्यालय, महंत रामसुंदर दास महाराज ने किया भूमिपूजन

Education Exclusive छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 अप्रैल 2022

बलौदा बाजार जिले के विकासखंड कसडोल अंतर्गत स्थित नगर पंचायत टुण्डरा में शिवरीनारायण मठ मंदिर के पूर्वाचार्य श्री महन्त लाल दास जी महाराज के नाम से महाविद्यालय निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री महन्त लाल दास शिक्षण समिति शिवरीनारायण के द्वारा महाविद्यालय निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें संस्था के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अलावा सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे। विधि पूर्वक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना पूर्ण होने के पश्चात भूमि पूजन किया गया।

 

 

 

इस अवसर पर अपने संदेश में राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि इस क्षेत्र के निवासियों की बड़ी लंबी मांग थी कि यहां पर उच्च शिक्षा की व्यवस्था की जाए, कारण कि बिलाईगढ़ से लेकर के कसडोल के बीच लगभग 50 किलोमीटर की दूरी में कोई भी शासकीय या अशासकीय महाविद्यालय नहीं होने के कारण विशेषकर गरीब एवं मध्यम वर्ग के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा की प्राप्ति में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखकर श्री महन्त लाल दास शिक्षण समिति शिवरीनारायण के द्वारा नगर पंचायत टुण्डरा में श्री महन्त लाल दास जी महाराज के नाम पर महाविद्यालय की स्थापना को लेकर विचार विमर्श हुआ। सबकी सहमति से जनहित को ध्यान में रखते हुए यहां आने वाले शिक्षा सत्र में महाविद्यालय की स्थापना की जावेगी। उल्लेखनीय है कि इस शिक्षण समिति के द्वारा जिला जांजगीर चांपा के शिवरीनारायण में श्री महन्त लाल दास महाविद्यालय विगत अनेक वर्षों से संचालित हो रहा है। टुण्डरा में महाविद्यालय की स्थापना से जिला बलौदा बाजार भाटापारा में भी उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा विशेषकर उन छात्राओं को इसका लाभ प्राप्त होगा जो बड़े शहरों में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अपने लक्ष्य से वंचित हो जाते हैं।

पढ़ें   कुम्हारी में जयंती पर गुरु बाबा घासीदास जी का पुण्य स्मरण : सतनाम समाज के भवन में अतिरिक्त कक्ष और मंच की CM ने की घोषणा, CM ने कहा - 'बाबा गुरु घासीदास जी ने हमें जीवन जीने की कला सिखाई, यह उनकी सबसे बड़ी देन, जो हमें राह दिखा रही है'

भूमि पूजन के अवसर पर श्री महन्त लाल दास शिक्षण समिति के अध्यक्ष के अतिरिक्त उपाध्यक्ष पूर्णेन्द्र तिवारी, सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष निरंजन लाल अग्रवाल, सह सचिव देवा लाल सोनी, सदस्य ओमप्रकाश सुल्तानिया, योगेश शर्मा, उदय राम केवट, मुख्तियार सुखराम दास जी, राम तीरथ दास जी तथा त्यागी जी महाराज, चीतर भांग साहू रतन लाल साहू, मोती साहू, दिनेश देवांगन, जगन्नाथ केसरवानी, रमाकांत साहू प्रेमचंद रात्रे, दिनेश साहू, सनत पटेल, दिल हरण साहू, दाऊ लाल साहू, जयपाल, योगेश साहू, शिवकुमार साहू, रामनारायण साहू, रविशंकर बंजारे, युगल साहू, राजेश साहू, पवन साहू ,जगदीश यादव, टुक राम वर्मा, प्रभारी प्राचार्य कमलेश पटेल एवं पुलिस प्रशासन सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

Share