12 May 2025, Mon 2:26:46 AM
Breaking

बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस का जवाब : कांग्रेस ने जारी किया भेंट मुलाकात कार्यक्रम का पूरा वीडियो, CM भूपेश बघेल ने ऑन द स्पॉट ही कर दिया था मामले का निराकरण, देखें वीडियो

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 10 मई 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात अभियान के दौरान एक सार्वजनिक कार्यक्रम में महिला के साथ हुई उनकी बातचीत के वीडियो पर भाजपा नेताओं ने प्रतिक्रिया दी थी और इसे महिला के साथ दुर्व्यवहार बताया था। इस मामले में कांग्रेस ने पूरा वीडियो जारी कर बताया है कि मुख्यमंत्री ने महिला की पूरी बात सुनी। मौके पर ही उसका समाधान कराया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंच पर उपस्थित एसपी ने महिला से संबंधित पूरे मामले की जानकारी दी और बताया कि इन के मामले में अदालत में भी चालान पेश हो चुका है। आखिर में मुख्यमंत्री ने महिला से यह भी कहा कि अगर उन्हें अब भी पुलिस वालों के कामकाज को लेकर कोई शिकायत है तो वे उनके खिलाफ भी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। इस तरह पूरा वीडियो जारी कर कांग्रेस ने मामले से जुड़ी पूरी तस्वीर सामने रखी है। जिसके जरिए कांग्रेस ने यह मैसेज दिया है कि बीजेपी के लोगों ने अधूरा वीडियो जारी कर पूरे मामले में लोगों को दिग्भ्रमित करने की कोशिश की है।

 

देखें वीडियो

Share
पढ़ें   WORLD CANCER DAY : प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित बालको मेडिकल सेंटर में कल से होगी लोगों को जागरूक करने कार्यक्रम की शुरुआत, डॉ अनुराग श्रीवास्तव बोले : 'योग भी है कैंसर को दूर करने में सहायक, हम 70 फीसदी कैंसर को जानकारी और उपाय से दूर कर सकते'

 

 

 

 

 

You Missed