CM आज लुंड्रा विधानसभा में : भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिये आज CM भूपेश बघेल होंगे लोगों से मुखातिब, अपनी समस्याओं को ग्रामीण रखेंगे CM के सामने

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 9 मई 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 मई को प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 मई को रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड से सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा सरगुजा जिले के विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के ग्राम सहनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां 11.15 बजे से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम सहनपुर से दोपहर 12.20 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12.55 बजे ग्राम करजी कतकालो के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2.35 बजे वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा ग्राम बटवाही के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 3 बजे से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.05 बजे ग्राम बटवाही से प्रस्थान कर 4.25 बजे अम्बिकापुर के महामाया मंदिर में दर्शन करेंगे। उसके बाद शाम 5 बजे अम्बिकापुर के अजिरमा के गोंडवाना भवन में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.10 बजे सर्किट हाऊस अम्बिकापुर में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करेंगे।

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग : CM भूपेश मिले प्रियंका गाँधी से, TS भी दिल्ली में...हुई चर्चा, ढाई-ढाई के CM के मुद्दे पर कही भूपेश ने महत्वपूर्ण बात