प्रमोद मिश्रा, रायपुर | 12 मई, 2022
कांग्रेस पार्टी के द्वारा उदयपुर में आयोजित होने वाले चिंतन शिविर में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कई मंत्री और नेता लगातार रवाना हो रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के दो सांसद दीपक बैज, ज्योत्सना महंत और छाया वर्मा भी मुंबई होते हुए चिंतन शिविर में हिस्सा लेने रायपुर से रवाना हो गए हैं। रवाना होने से पहले एयरपोर्ट में बस्तर सांसद दीपक बैज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए छत्तीसगढ़ में भाजपा के 9 सांसदों पर करारा प्रहार करते हुए कहा छत्तीसगढ़ के भाजपा के सभी सांसद मुंह बंद करके बैठे रहते हैं और केवल छत्तीसगढ़ की कमियां गिनाते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी सांसदों को छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर व्यापक रूप से लोकसभा में आवाज बुलंद करनी चाहिए, लेकिन कोई भी छत्तीसगढ़ के विकास पर चर्चा नहीं करता, ना ही यहां के मांग को लेकर कोई बात करता है। ऐसे में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के दोनों सांसद लगातार राज्य के मुद्दों को लेकर संसद में उठाते रहे हैं और आगे भी छत्तीसगढ़ के विकास और यहां की योजनाओं को लेकर केंद्र के सामने लगातार आवाज मुखर करते रहेंगे।
कई मुद्दों पर होगी चर्चा
एयरपोर्ट में पत्रकारों से बात करते हुए बस्तर सांसद ने कहा कि उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्य और देश के कई मुद्दों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चर्चा करेंगे। इस दौरान आने वाले दिनों में कांग्रेस केंद्र सरकार की योजनाओं के विरोध की तैयार करती नजर आएगी और सड़क पर केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करती नजर आएगी। गौरतलब है कि पार्टी चिंतन शिविर 13 मई को सोनिया गांधी के संबोधन से शुरू होगा और राहुल गांधी के भाषण से खत्म होगा।
‘BJP की मेहनत खोदा पहाड़, निकली चुहिया जैसी होगी’
पत्रकारों से बात करते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि ‘बस्तर में जिस तरह से भाजपा की प्रदेश प्रभारी और भाजपा के नेता दौरा कर रहे हैं, वह खोदा पहाड़ निकली चुहिया की तरह होने वाली है। बस्तर की जनता कांग्रेस को पसंद करती है और बीजेपी को पूरी तरह से अगले विधानसभा चुनाव में भी नकारती नजर आने वाली है।