‘बगल वाली जान मारेली’ : गाने पर जमकर थिरके सुकमा जिले के दोरनापाल के थाना प्रभारी, कमर में तमंचा रखकर ड्यूटी के दौरान ही मेले में करने लगे डांस, देखें वीडियो

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

सुकमा, 16 मई 2022

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। आप सोच रहे होगे की किसी नक्सली ने हमला या फिर आईईडी लगाया होगा। लेकिन इस बार सुर्ख़ियों में बने रहने की वजह कुछ और ही है। सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने वाला एक वीडियो। दरअसल, यह वीडियो है सुकमा जिले के दोरनापाल थानेदार के डांसा का है। दोरनापाल का नाम सुरेश जांगड़े बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 15 से 20 दिन पुराना है, वायरल वीडियो में थानेदार साहब कमर में कमर में तमंचा लटकाकर लड़कियों के साथ ‘बगल वाली गाने में जमकर ठुमका लगाते दिखाई दे रहे हैं। दोरनापाल इलाके में 20 दिन पहले एक मेला आयोजित किया गया था, जिसमें डांस का प्रोग्राम भी रखा गया था। इस मेले में थाना पुलिस बल कि ड्यूटी लगी हुई थी। इसी बीच सिविल ड्रेस में ड्यूटी कर रहे दोरनापाल थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े अचानक डांस के बीच स्टेज पर चढ़ गए। तमंचा लटकाए हुए भोजपुरी गायक मनोज तिवारी के गाने “बगल वाली जान मारेली” पर थिरकने लगे. अचानक डांस करता देख आसपास के लोगों ने इसका वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद इन दिनों यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य लोग उच्च अधिकारियों से वीडियो की जांच कर इन्हें पद से हटाने की मांग भी कर रहे हैं। वहीं सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने कहा है कि मामले के जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
https://youtu.be/IR_MwT7_WC4

 

 

 

Share
पढ़ें   डिप्टी CM अरुण साव छत्तीसगढ़ सराफा एसोशिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल : एसोशिएशन के वेब पोर्टल और क्यूआर कोड को किया लांच, नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष को दिलाई शपथ