रोहांसी में होगा विकास : संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने लाखों रुपये के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, सीसी रोड के साथ मंच निर्माण का काम होगा पूरा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 17 मई 2022

आज पलारी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत रोहांसी में संसदीय सचिव शकुन्तला साहू द्वारा सी.सी. रोड एवं सांस्कृतिक मंच का भूमि पूजन किया गया, जिसमें कलानाथ के मिल से चेतन साहू के घर तक सीसी रोड निर्माण (लागत 5.00 लाख), यशवंत के घर से तालाब तक सीसी रोड निर्माण (लागत 5.00 लाख),अभिराम के घर से शीतला मंदिर तक सीसी रोड निर्माण (5.00 लाख),शिवा ट्रेडर्स से मुख्य मार्ग तक सीसी रोड निर्माण (17.00 लाख), एवं रामायण चौक मंच निर्माण लागत (16.00 लाख) कुल 48 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

 

 

स्थानीय जनों द्वारा ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन एवं आवागमन की समस्या से अवगत कराते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव शकुन्तला साहू से सी.सी. सड़क निर्माण व सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु मांग किया गया था, जिस पर संसदीय सचिव द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति दिलवाया गया। इस सड़क के बन जाने से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। सी.सी.सडक व सांस्कृतिक मंच की स्वीकृति मिल जाने पर स्थानीय जनों द्वारा संसदीय सचिव को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया गया।

इस अवसर पर संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की सर्वप्रथम प्राथमिकता गाँव, गरीब , किसान है व उनको समृद्ध बनाने हमारी पहली प्राथमिकता है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आज बहुत से जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ आज सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ वासियों को मिल रहा है। हमारी सरकार किसानो की सरकार है हमारी सरकार ही है जिसने किसानों का कर्ज माफ किया, धान का समर्थन मूल्य 2500 दे रहीं है, गौ धन न्याय योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहीं है। उन्होंने आगे कहा कि शासन की योजनाओं को अंतिम ब्यक्ति तक लाभ दिलाना हमारा दायित्व है। उन्होंने इस अवसर पर गांव में आंगनबाड़ी भवन बनवाने की घोषणा की।

पढ़ें   लोकसभा चुनाव परिणाम : कोरबा और राजनांदगांव से कांग्रेस आगे, तो बाकी 9 सीटों पर BJP के प्रत्याशी आगे, जांजगीर से कमलेश जांगड़े ने बनाई 15 हजार वोटों से लीड


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी व उपस्थित लोगों से लाभ लेने प्रेरित किया।

भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मेघनाथ यादव प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, खिलेश्वरी साहू जनपद सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमृत साहू, डोमार साहू, उल्लेख साहू, सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि, श्रीमती किरण संतोष बघेल सरपंच रोहांसी, नंदेश्वर साहू उपसरपंच, चुरामन लाल साहू ग्राम अध्यक्ष, दिनेश साहू उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पलारी, विमल साहू सचिव जिला कांग्रेस ब.बा., प्रदीप साहू ग्रामीण अध्यक्ष साहू समाज, पीताम्बर साहू, सिकंदर बेग, सुंदर साहू,महेश साहू सरपंच सेमरिया, संतोष बघेल सरपंच प्रतिनिधि, चुम्मन सेन अध्यक्ष रामायण समिति, प्रमिला कन्नौजे, नीला कन्नौजे, सुनीता यादव, बुधारा बाई यादव, कांतिबाई बघेल, निर्मला साहू, उमा साहू, संतोष साहू ,रेखा साहू ,रामदास साहू, तुकाराम कनौजे, छन्नूलाल सोनवानी ,उमेश साहू, किरण लाल साहू, कामता घृतलहरे ,गौकरण साहू, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Share