राजधानी में 25 फीसदी दूसरे जिले के चालक तोड़ रहे नियम, चालान भेजकर वसूले 59 लाख से ज्यादा

Latest Uncategorized छत्तीसगढ़ रायपुर

गोपीकृष्ण साहू, 18 मई 2022

रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक जनवरी से 30 अप्रैल तक चार माह में शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 13 हजार 495 वाहन चालकों का चालान सीसीटीवी कैमरों की मदद से काटा।

इनमें 25 फीसद यानी 3,716 प्रदेश के दूसरे जिलों के वाहन चालक हैं। इन्हें पोस्ट आफिस और मैसेज के माध्यम से चालान भेजकर जुर्माना राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है।

 

 

 

अधिकारियों का कहना है कि नियम तोड़ने वाले कहीं के भी हों, चालान काटकर जुर्माना वसूला जाएगा। उन्हें यातायात का पाठ सिखाया जाएगा। 13 हजार 495 वाहन चालकों में से 10 हजार 900 का चालान तामील करवाया गया है। इनमें से 9 हजार 680 लोगों ने जुर्माना पटाया है। इनसे 59 लाख 97 हजार 300 रुपये का जुर्माना जमा करवाया गया है।

यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर ने कहा, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर अभियान चलाकार कार्रवाई की जा रही है। जनवरी से अप्रैल तक 13 हजार 495 वाहन चालकों का सीसीटीवी कैमरों की मदद से चालान काटा गया। नियम तोड़ने वालों में दूसरे जिले के वाहन चालक भी शामिल हैं।

जिलेवार नियम तोड़ने वाले वाहन चालक

जिला – गाड़ी

रायपुर- 9779

धमतरी- 254

महासंमुद- 501

दुर्ग- 1368

राजनांदगांव- 234

कबीरधाम- 134

बिलासपुर- 133

जांजगीर-चांपा- 94

कोरबा- 65

रायगढ़- 77

जशपुर- 09

अंबिकापुर- 23

कोरिया- 08

जगदलपुर- 13

दंतेवाड़ा- 05

कांकेर- 30

बलौदाबाजार- 352

गरियाबंद- 122

बालोद- 49

बेमेतरा- 139

सुकमा- 02

कोडागांव- 22

मुंगेली- 71

  1. सूरजपुर- 07

बलरामपुर- 01

बीजापुर- 0

नारायणपुर- 3

Share
पढ़ें   भाई ने की भाई की हत्या , राखी थाना क्षेत्र का है मामला...जानिए क्या है हत्या का कारण....