प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 12 दिसंबर 2024
छत्तीसगढ़ के बीजेपी की सरकार आने के बाद डॉक्टर लाल उमेंद सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है । लाल उमेंद सिंह को रायपुर का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है । इससे पहले बलरामपुर और कवर्धा में पुलिस कप्तान उमेंद रह चुके हैं । रायपुर के पुलिस कप्तान बनने से पहले मुख्यमंत्री सुरक्षा की जिम्मेदारी लाल उमेंद सिंह को दी। 2016 में IPS में पदोन्नति मिली और अब बड़ी जिम्मेदारी लाल उमेंद सिंह को दी गई है ।
एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह 1996 बैच के पीएससी पासआउट डीएसपी हैं। शुरुआत में उनकी तैनाती बस्तर में रही थी। इस दौरान उन्होंने 4 नक्सलियों को ढेर किया था। 2006 से 2015 तक वे सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए और रायगढ़, कोरबा, रायपुर और दुर्ग जैसे इलाकों में शांति व्यवस्था के लिए काम किया। इसी तरह वे 2015 से 2017 तक पीएचक्यू में इंटेलिजेंस विंग में रहे ।
इस दौरान सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 13 सौ से अधिक युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर कबीरधाम जिले को पूरे प्रदेश में पहचान दिलाई। एक साल के अंदर तीन नक्सलियों को ढेर किया । यहां तक कि उन्होंने पुलिस परिवार और जिले के विभिन्न गांवों से पुलिस भर्ती, सेना भर्ती, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसआई आदि फोर्स एकेडमिक्स की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए पुरानी पुलिस लाइन स्थित आंगनबाड़ी परिसर के अतिरिक्त भवन में पुलिस लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया था।