SECL का बेहतर कार्य : समितियों को स्वरोजगार के लिए प्रदान किया दोना – पत्तल बनाने की मशीन, SECL का समितियों ने माना आभार

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

कोरबा, 18 मई 2022

आज दिनांक 18.05.2022 को एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के सीएसआर मद के अन्तर्गत सुराकछार – बल्गी उपक्षेत्र के ग्राम भैरोताल तथा डगनियाखार के दो महिला समितियों को स्वरोजगार की दिशा मे सहयोग के रूप में 1-1 नग दोना – पत्तल बनाने की मशीन दी गई ।

 

 

इस अवसर पर महिला समीति की उपस्थित सदस्याओ ने काफ़ी उत्साह तथा खुशी के साथ एसईसीएल कोरबा क्षेत्र का आभार प्रकट किया , साथ ही साथ स्वरोजगार के इस कार्य मे सभी सदस्यों की भागीदारी और पहचान को नया आयाम देने के प्रति आश्वस्तता जताई ।

इस अवसर पर सतीश कुमार, जी.एम. / एस.ओ. (सीविल), किरण डहंगा, उप प्रबंधक (सीडी /भू -राजस्व), गनपत एसओई (सीविल) तथा क्षेत्र के गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Share
पढ़ें   एकनाथ शिंदे से जीता फ्लोर टेस्ट : एकनाथ शिंदे की सरकार को मिले 164 वोट, उद्धव को लगा एक और झटका