माता कर्मा जयंती : वार्षिक अधिवेशन और माता कर्मा जी की जयंती में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुंतला साहू, शकुंतला की अपील : “समाज में राजनीति न कर समाज के विकास में बढ़ावा देवें”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 19 मई 2022

मंगलवार को साहू समाज दतान परीक्षेत्र के तत्वाधान में संत माता कर्मा जयंती एवं साहू समाज वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुन्तला साहू मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता मोतीलाल साहू कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा ने किया।

 

 

 


सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विधायक शकुन्तला साहू सहित अतिथियों ने भक्त माता कर्मा की आरती कर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि व खुशहाली की। तत्पश्चात दतान परिक्षेत्र के सामाजिक प्रतिनिधियों व ग्राम के जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी अतिथियों का साल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक कसडोल के करकमलों से सामाजिक भवन का लोकार्पण सम्पन्न हुआ।


समाजिकजनों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने कहा कि संत माता कर्मा देवी सेवा, त्याग, भक्ति और समर्पण की देवी हैं। परम साध्वी भक्ति शिरोमणी मां कर्मादेवी सर्व साहू तेली समाज की आराध्य देवी है । उन्होंने कहा कि समाज से ही प्रेरणा मिलती हैं, समाज की आदर्श जीवन स्थापित करने में मुख्य भूमिका रहती है, समाज हमेशा ही साहस और विश्वास देता हैं। हमारा साहू समाज हमेशा ही अनुकरणीय रहा हैं। आप सभी सामाजिक समरसता बनाए रखें और आने वाली पीढ़ियॉ को समाज में अच्छा वातावरण मिले इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि समाज में राजनीति न कर समाज के विकास में बढ़ावा देवे। समाज के व्यक्ति का सहज और सरल हो कर कार्य करें। समाज के हर व्यक्ति की मदद करें। बच्चों को अच्छे संस्कार दें।उन्होंने युवा वर्ग को अपनी महान हस्तियों के व्यक्तित्व को न भूलने, उनके बताए रास्तों का अनुसरण और सामाजिक समरसता को बरकरार रखे ।

पढ़ें   पूर्व सैनिक सेवा परिषद का बैठक हुआ संपन्न, 32 सदस्य हुए इस बैठक में शामिल


संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने इस अवसर पर ग्राम विकास को गति देते हुए विभिन्न गलियों में सीसीरोड निर्माण हेतु 30 लाख तथा यादव समाज व साहू समाज सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दस- दस लाख की घोषणा की।

आखिल भारतीय तैलिक महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू ने भी समाज को संबोधित कर संत माता कर्मा के रास्ते पर चलकर सामाजिक संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, समाज को जोड़ने, समरसता और भाईचारे का वातावरण बनाकर संगठन व समाज के विकास करने की बात कही।

कार्यक्रम में धनंजय साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ ब.बा., रोहित साहू अध्यक्ष तहशील साहू संघ पलारी, थानुराम साहू अध्यक्ष छात्रावास समिति , श्रीमती भारती मोनू साहू जिला पंचायत सदस्य, थानुराम साहू अध्यक्ष छात्रावास समिति बबा., मनहरण साहू अध्यक्ष भवानीपुर परिक्षेत्र, सीताराम साहू रोहांसी परिक्षेत्र, गणपत साहू अध्यक्ष दतान परिक्षेत्र, गोपी साहू अध्यक्ष नगर साहू संघ पलारी, रोहिणी साहू, वीरेंद्र साहू उपाध्यक्ष तहशील साहू पलारी, मिथलेश मुकेश साहू उपाध्यक्ष, प्रेमनारायण साहू अध्यक्ष बलौदाबाजार, बलदाऊ साहू,प्रेमलाल साहू, शारदा साहू, हेतराम साहू, गीतादेवी साहू, तुकाराम साहू जनपद सदस्य, हेमा रोहित साहू जनपद सदस्य, कौशिल्या सरपंच, राजकुमारी हेमकुमार साहू सरपंच घिरघोल, नारायण साव सरपंच जारा, शिवकुमार साहू, संतोष साहू, दिलेश शिवदयाल साहू, पुनितराम साहू पूर्व अध्यक्ष भवानीपुर परिक्षेत्र, लक्ष्मीनाथ साहू, जीवन साहू, हेमंत साहू, दिव्या साहू, कृपा राम साहू, अरुण साहू, सरोज साहू, देवेंद्र साहू, गोवर्धन साहू , दतान, भवानीपुर व रोहांसी परिक्षेत्र के पदाधिकारीगण , ग्राम घिरघोल के पंचगण , एवं बड़ी संख्या में सामजिकजन उपस्थित रहे।

Share