10वीं और 12वीं में पूरक आने वाले विद्यार्थी ध्यान देवें : 31 मई तक कर सकेंगे आवेदन, पढ़ें पूरी प्रक्रिया

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 19 मई 2022

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी यानी 10वीं और 12वीं की पूरक एवं अवसर परीक्षा के आवेदन खोल दिए हैं। पूरक अथवा अवसर परीक्षा के लिए 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विलंब शुल्क 550 रुपए के साथ आवेदन की तिथि सात जून 2022 तक निर्धारित की गई है। अफसरों का कहना है, परीक्षार्थी मंडल की ओर से तय किए गए अग्रेषण संस्था के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भर सकते है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 14 मई को 10वीं-12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी किया था। 12वीं में 79.30% परीक्षार्थी पास हुए थे। वहीं 10वीं में 74.23% परीक्षार्थी पास हुए।

 

 

 

Share
पढ़ें   स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश हेतु रकम वसूली की शिकायत जांच में प्रमाणित नहीं, जिला शिक्षा अधिकारी ने राज्य शासन को भेजा प्रतिवेदन