10 May 2025, Sat
Breaking

जिम्मेदार कौन? : रांकाडीही गौठान में रखे 10 ट्रैक्टर पैरा जलकर खाक, किसी की साजिश या जिम्मेदारों की लापरवाही

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी/मगरलोड, 21 मई 2022

भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा,बाड़ी,जिसे सरकार सफल बनाने भरपूर प्रयास कर रही है,तो दूसरी तरफ कई ऐसे पंचायत है जहाँ देख रेख के अभाव में गौठान जर्जर हो रही है, तो कही मवेशियों के लिए रखे चारे पर आग लग रही है।

 

ऐसा ही मामला मगरलोड ब्लाक के ग्राम पंचायत रांकाडीही से सामने आया है,जहाँ प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के अंतर्गत बनाया गया जय कृष्णा गौठान में मवेशियों के लिए रखे 10 ट्रैक्टर पैरा जलकर खाक हो गया है।

सूत्रों से पता चला है कि घटना शुक्रवार सुबह 9:00 बजे की है, जहाँ गौठान में रखे पैरा मे अचानक आग लगने की खबर जैसे ही गांव में फैली । पूरे गांव के लोग सोच में पड़ गए। पंचायत प्रतिनधियो एवं गाँव के लोगो द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन गर्मी तेज और हवा के वजह से आग में काबू नही पाया गया और पूरा पैरा जलकर खाक हो गया। ऐसे में सवाल यह उठता है की आखिर आग कैसे लगी?

Share
पढ़ें   CM भूपेश बघेल ने तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलपान में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की गतिविधियों का किया अवलोकन, बेलपान में तेजी से आकार ले रहे ग्रामीण औद्योगिक पार्क का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा

 

 

 

 

 

You Missed