11 Apr 2025, Fri 4:17:20 AM
Breaking

Breaking : अब कपिल सिब्बल ने छोड़ा कांग्रेस का साथ…सपा का थामा दामन…कही ये बड़ी बात

मीडिया 24 नेशनल डेस्क, नई दिल्ली | 25 मई, 2022

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के बाद कपिल सिब्बल ने कहा कि मैने 16 मई को कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है।

 

 

 

सिब्बल ने कहा कि ‘मैं समझता हूं कि जब एक निर्दलीय की आवाज उठेगी तो लोगों को ऐसा लगेगा कि वे किसी पार्टी से नहीं जुड़े हुए हैं। हम विपक्ष में रहकर गठबंधन बनाना चाहते हैं ताकि हम मोदी सरकार का विरोध करें । हम चाहते हैं कि 2024 में ऐसा माहौल बने कि मोदी सरकार की जो खामियां हैं, उसे जनता तक पहुंचाया जा सके। मैं इसका प्रयास करूंगा । मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के लिए नामांकन भरा है। मैं अखिलेश यादव का आभारी हूं कि उन्होंने मेरा समर्थन किया। मैं आजम ख़ान के प्रति भी आभार प्रकट करता हूं।’

 

 

Share
पढ़ें   गौवंशों की तस्करी कर रहे थे शमताज, नसीम, मुस्तकीम, जिशान..पुलिस ने जान जोखिम में डालकर गौ-वंश को मुक्त कराया

 

 

 

 

 

You Missed