BJP कार्यसमिति की बैठक : बीजेपी कार्यालय में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई शुरू, 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बनेगी रणनीति

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27 मई 2022

छत्तीसगढ़ में बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से लग गई है । भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज सुबह 11 बजे से शुरू हो चुकी है। आज प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारियों की बैठक हो रही है । बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश का मार्गदर्शन देंगे। बैठक में प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, गौरीशंकर अग्रवाल सहित आमंत्रित पदाधिकारी मौजूद है ।

 

 

 

बीजेपी ने बनाई घर घर दस्तक देने की योजना

डी पुरंदेश्वरी ने मीडिया को बताया कि 31 मई से 1 जून तक केंद्रित गतिविधियां रिपोर्ट टू नेशन नाम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा । इसमें केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की पुस्तक रिपोर्ट टू नेशन लॉन्च किया जाएगा । इसके बाद 1 जून से 14 जून के जन जन तक जाने का अभियान शुरू होगा । इसमें सभी सांसद, विधायक, प्रदेश, जिला मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों में 75 घंटे जनसंपर्क गतिविधियों का आयोजन करेंगे । इसमें बीजेपी का फोकस होगा कि किसानों, महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, समाज के कमजोर वर्ग, शहरी गरीब विभन्न आयु सहित सभी वर्गों के घरों का दौरा करेगी ।

कौन होगा 2023 में बीजेपी का चुनावी चेहरा

इसके अलावा मिशन 2023 पर भी इस बैठक में चर्चा हो रही है । छत्तीसगढ़ में चुनावी चेहरे के सवाल पर बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने फिर किसी नेता के बजाय विकास के चेहरे पर चुनाव लडने का दावा किया है । दरअसल, गुरुवार को डी पुरंदेश्वरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमारा चेहरा तो विकास है, जो अच्छे काम हुए विकास के वही चेहरे है ।

पढ़ें   CG के जर्जर स्कूलों को लेकर CM विष्णुदेव साय का सख्त निर्देश : स्कूलों के साथ हॉस्टलों को ठीक करने निर्देश, CM बोले : "गुणवत्ता से समझौता करने वालों की जेल में जगह होगी"

पिछली बैठक की नसीहतों पर वन-टू-वन

भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी प्रदेश भाजपा को एक्टिव करने में जुटी हैं। यही वजह है कि प्रभारी बनने के बाद से वे लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रही हैं। मई के पहले सप्ताह में पुरंदेश्वरी ने सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों और पांचों संभागों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर पार्टी की गतिविधियां तेज करने तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए थे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक 26 और 27 मई की बैठक में पुरंदेश्वरी पिछली बैठक में दी गई नसीहतों का वन-टू-वन रिव्यू करेंगी। पुरंदेश्वरी की पिछली बैठक के बाद भाजपा ने जेल भरो आंदोलन जैसा एक बड़ा कार्यक्रम किया था।

Share