17 Apr 2025, Thu 7:42:19 PM
Breaking

खतरनाक झूले में झूलने से पहले हो जाये सावधान : 20 मिनट तक उलटे झूले में लटकी रही जान, मचती रही चीख – पुकार, देखें वीडियो

प्रमोद मिश्रा

कोरबा, 29मई 2022

कभी-कभी झूले में मौज मस्ती के लिए झूलना भी एक खतरे का सबब बन सकता है । कुछ ऐसा ही हुआ कोरबा में जहां लाइट बंद हो जाने से झूला ऊपर ही लटक गया और लोगों की जान पर बात आ गई ।

 

इन दिनों कोरबा जिले में मेला लगा हुआ है । लोग मनोरंजन से मेले में झूला- झूल रहे थे । इसी बीच झूले में तकनीकी खराबी आने के कारण आधे घंटे से लोग हवा में उल्टा लटके हुुुए थे । लोगों ने चीख – पुकार मचाना शुरू कर दिया ।

 

झुले का ऊपर में अटकने का मुख्य कारण लाइट का बंद होना बताया गया। रस्सी से खींच कर झूले को सीधा करने की कोशिश की गई थी जिसके बाद लोगों को बचाया गया।

Share
पढ़ें   CM भूपेश ने लिखा ED को पत्र : नान घोटाले में CM सर और CM मैडम के नाम आये...रोजगार मेले के नाम पर साढ़े 6000 करोड़ का घोटाला, निष्पक्ष जांच की मांग

 

 

 

 

 

You Missed