CG में कांग्रेस नेता का बेटा गिरफ्तार : दो महीने से पुलिस को दे रहा था चकमा, बेमेतरा में पुलिस ने प्लानिंग बनाकर पकड़ा

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

बेमेतरा, 30 मई 2022

दो महीने से पुलिस को चकमा देने वाले आरोपी को अब दुर्ग पुलिस ने बेमेतरा से गिरफ्तार कर लिया है । कांग्रेस नेता के बेटे को गिरफ्तार करने में पुलिस को भरी मशकत करनी पड़ी । आपको बता दें की एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का आरोप कांग्रेस नेता के बेटे पर लगा है ।

 

 

 

भिलाई नगर पुलिस ने पूर्व में जगह-जगह दबिश देकर उसकी जानकारी जुटाई, लेकिन नहीं मिल रही थी । आखिरकार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर बेमेतरा से उसे गिरफ्तार किया । आरोपी को पकड़ने के लिए सायबर सेल की टीम की भी मदद ली गई ।

पुलिस के टीम ने क्या कहा?

भिलाई नगर थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि 5 मार्च को हिमांशु के खिलाफ सेक्टर 01 सड़क 17 क्वाटर 03 बी निवासी मानस पांडेय ने शिकायत दर्ज कराई थी कि घटना की रात 8.30 बजे सेक्टर-6 चर्च के पीछे आरोपी हरीश यादव, हिमांशु बंजारे, के. अमन मुर्ति ने हत्या करने की नियत से रिशु गुप्ता पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर फरार हो गए थे. घटना के बाद से आरोपी हिमांशु फरार था .

5 मार्च को हिमांशु के खिलाफ सेक्टर 01 सड़क 17 क्वाटर 03 बी निवासी मानस पांडेय ने शिकायत दर्ज कराई थी कि घटना की रात 8.30 बजे सेक्टर-6 चर्च के पीछे आरोपी हरीश यादव , हिमांशु बंजारे,के. अमन मुर्ति ने हत्या करने की नियत से रिशु गुप्ता को धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर फरार हो गए थे । तब से लेकर आरोपी हिमांशु फरार था. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 307, 147, 148, 149 के तहत कार्रवाई की है ।

Share
पढ़ें   आदिम जाति मंत्री ने प्रयास आवासीय कन्या विद्यालय रायपुर का किया औचक निरीक्षण : बच्चों के भोजन को स्वयं चखकर किया गुणवत्ता का परीक्षण; खेल और सांस्कृतिक गतिविधि को बढ़ावा देने मिलेगी खेल व सांगीतिक सामग्री, बनेगा बॉस्केट बॉल कोर्ट