ब्यूरो रिपोर्ट
नई दिल्ली, 10 जून 2024
केंद्र में नई सरकार का गठन हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम अपने 71 मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली. शपथ ग्रहण के एक दिन बाद मोदी 3.0 कैबिनेटक की पहली बैठक हुई. मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana News) के तहत तीन करोड़ अतिरिक्त घर बनाने का फैसला लिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने इन घरों में टॉयलेट और बीजेपी कनेक्शन के साथ-साथ एलपीजी कनेक्शन भी मिलेगा. सभी घरों में नल भी लगे होंगे. मालूम हो कि पिछले 10 साल के कार्यकाल में आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने इन घरों में टॉयलेट, बिजली कनेक्शन और LPG कनेक्शन समेत सभी बुनियादी सुविधाएं भी होंगी. मालूम हो कि PMAY के तहत बीते 10 सालों में जरूरतमंद गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर बनाए गए हैं. नई सरकार की पहली बैठक में सभी 30 कैबिनेट मंत्रियों ने हिस्सा लिया