बलरामपुर : SP ने ली पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की बैठक, SP का निर्देश – ‘अपराधियों में हो पुलिस का खौफ’

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

आकेश्वर यादव
बलरामपुर,31मई 2022

बलरामपुर के पुलिस कप्तान मोहित गर्ग (भापुसे) ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा अत्यधिक पुराने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निकाल करने, कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने, अवैध कारोबार पर पूर्णता अंकुश लगाने, चिटफंड के प्रकरणों में तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने, स्थाई वारंटीओं की शत-प्रतिशत तामिली करने, थाना चौकी एवं एसडीओपी कार्यालय में दस्तावेजों के रखरखाव एवं संधारण को उत्तम रखने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रत्येक दिवस संध्या गस्त करें थाना चौकी प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारी

 

 

 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी एसडीओपी/थाना/चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में शाम 5 बजे के बाद गश्त पर निकले, शहरी छेत्रों में पैदल गस्त पेट्रोलिंग नियमित करें, बैंक, एटीएम चेक करें, संदिग्ध व्यक्ति, ठेले वाले, फेरी वाले एवं अन्य को प्रॉपर नियमित चेक करते रहे, मुसाफिर रजिस्टर अपडेट रखें, मुसाफिर रजिस्टर में ठेले वाले व फेरी वाले या अन्य संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें तथा उनका नाम पता मोबाइल नंबर एवं आवश्यक जानकारी रजिस्टर में अनिवार्य रूप से दर्ज करें, वह कहां से आया है, क्या करने आया है, किसके घर में निवास कर रहा है पूरी जानकारी संबंधित थाना प्रभारी के पास होनी चाहिए।

चिटफंड के प्रकरणों में शीघ्र करें वैधानिक कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चिटफंड के लंबित प्रकरणों की विवेचना शीघ्र पूर्ण करें ऐसी कंपनियों पर सतत निगरानी रखें लोगों को जागरूक करें जिससे चिटफंड की घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक द्रव्यों की तस्करी आदि पर पूर्णता लगाम लगाए जाने तथा वरिष्ठ कार्यालयों के आदेश/निर्देश का अक्षरशः कियान्वयन करने, थाना/चौकी भवन/कैम्पस को साफ-सुथरा रखने तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत कराने एवं अभिलेखों को उत्तम ढंग व रीति रखने हेतु निर्देशित किया गया।

पढ़ें   नशा मुक्त अभियान : समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया की अध्यक्षता में नशा मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने लिया गया संकल्प , महात्मागांधी जी के पुण्यतिथि के अवसर पर लिया गया यह संकल्प

पुलिस अधीक्षक ने कहा की पुलिस अधिकारी का सबसे प्रथम कर्तव्य है विधिवत कार्यवाही करना, थाना चौकी में प्राप्त फरियाद /सूचना/रिपोर्ट पर बिना विलंब किये तत्परता के साथ यथोचित कार्यवाही करें उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सर्वोपरि है तथा इसे बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता भी है पुलिस एवं आमजन के मध्य संवादहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिए अधिकारी समय-समय पर जनप्रतिनिधियों, समाज के वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में पहल करें।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना चौकी प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि । बिना आवश्यक अनुमति प्राप्त किए अपना मुख्यालय ना छोड़े, मीडिया ब्रीफिंग के दौरान प्रॉपर निर्धारित गणवेश धारण कर ही प्रेस ब्रीफिंग करें। सभी एसडीओपी एवं थाना चौकी प्रभारी आमजनों को जागरूक करने हेतु अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करें।

उक्त मीटिंग में सुशील कुमार नायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आपरेशन), बलरामपुर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक जितेंद्र खूटे, पुलिस पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज नारद सूर्यवंशी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन डीके सिंह, उप पुलिस अधीक्षक सु ज्योत्सना चौधरी एवम कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।

Share