तो लूट गए हम तेरी मोहब्बत में….: गाने वाले मशहूर प्लेबैक सिंगर के के का निधन, कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान गिरे, हार्ट अटैक से तोड़ा दम

Latest नई दिल्ली बड़ी ख़बर

नेशनल डेस्क

कोलकाता,01 जून 2022

भारतीय म्यूजिक जगत को पिछले तीन दिन में दूसरा झटका लगा है। बॉलीवुड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ के.के. का निधन हो गया है। 52 साल के के.के.ने आज कोलकाता नजरूल मंच पर एक कॉलेज इवेंट में परफॉर्म किया था। इसके बाद वह होटल जा रहे थे, जहां वह बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत कोलकाता के सीआरएमआई अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

 

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक लाइव शो के बाद के.के सहज महसूस नहीं कर रहे थे। शो खत्म होने के बाद वह वापस होटल चले गए। जैसे ही उन्होंने कमरे में एंट्री ली, वह बेहोश होकर बिस्तर पर गिर गए। उन्हें वापस होश में लाने की काफी ज्यादा कोशिश की गई, लेकिन असफल रहे। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। के.के (Singer K.K Death) की बॉडी फिलहाल अस्पताल में ही है। दिवंगत सिंगर का पोस्ट मॉर्टम एस.एस.के.एम अस्पताल में बुधवार सुबह नौ बजे किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गायक के के. के निधन पर शोक जताते लिखा है कि भगवान उनके चाहने वालों को हिम्मत दें ।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

सिंगर के.के. के निधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ जिन्हें लोग केके के अकास्मिक निधन से काफी दुखी हूं। उनके गानों में कई तरह के इमोशन्स थे, तो हर उम्र के लोगों के दिलों को छू जाते थे। लोग उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। फैंस और परिवार के साथ मेरी संवेदनाए हैं। ओम शातिं।’

पढ़ें   मौत मामले में FIR..मरदा गाँव में गौवंशों के मौत मामले में 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया..किसान समिति की लापरवाही से 14 गायों की हो गई मृत्यु

Share