7 Apr 2025, Mon 9:35:20 AM
Breaking

Shocking News : कोलकाता में सिंगर केके का निधन, कॉन्सर्ट के दौरान दिल का दौरा पड़ा

गोपीकृष्ण साहू,  01 जून 2022

बॉलीवुड के मशहूर हिंदी गायक केके का निधन हो गया है. उनका निधन कोलकाता में लाइव कंसर्ट के दौरान हार्ट अटैक आने से हुआ है.

Krishnakumar Kunnath Died: कोलकाता में सिंगर केके का मंगलवार को निधन हो गया।

 

उन्हें परफॉर्मेंस के बाद दिल का दौरा पड़ा, इसके बाद उन्हें फौरन CMRI हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। केके 53 साल के थे, उन्होंने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए हैं, उन्होंने फिल्म हम दिल दे चुके सनम में भी गाने गाए थे।

केके का कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में कार्यक्रम था। उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी। अभिनेता अक्षय कुमार, सिंगर अरमान मलिक, अभिनेत्री सोनल चौहान और मुनमुन दत्ता समेत कई हस्तियों ने केके के निधन पर दुख जताया है। अरमान ने कहा कि हम विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि केके सर नहीं रहे।

Share
पढ़ें   सहकार से समृद्धि : केदार कश्यप ने की विभागीय समीक्षा; 4 नए जिला सहकारी बैंकों के गठन की प्रक्रिया शुरू

 

 

 

 

 

You Missed