प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 01 जून 2022
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से कांग्रेस के दो दिवसीय नव संकल्प शिविर की शुरुआत हो गई । इस शिविर में राजस्थान के उदयपुर शिविर में हुए बातों को नव संकल्प शिविर में उपस्थित सभी कांग्रेसियों को बतलाया जाएगा । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि उदयपुर में जो संकल्प लिया गया है, उसे ही कांग्रेसी आने वाले दिनों में प्रदेश में भी अपनाएगी।
युवाओं को मिलेगा मौका
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने युवाओं को तरजीह देने पर कहा कि उदयपुर में संकल्प लिया गया था कि 50 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को पार्टी 50 फीसदी टिकट पार्टी देगी । इसलिए, इस बार के चुनाव में 50 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को 50 फीसदी टिकट पार्टी देगी । मोहन मरकाम ने आगे कहा कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को पार्टी टिकट देगी ।
भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि 2 अक्टूबर से भारत जोड़ो अभियान की शुरुआत कांग्रेस करने वाली है । इसके तहत भारत के सभी लोगों को एक साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा ।