7 Apr 2025, Mon 7:49:52 PM
Breaking

CG में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई : आबकारी विभाग में पदस्थ 4 सब इंस्पेक्टरों को किया गया निलंबित, कटगी के साथ रोहांसी शराब दुकान में ओवर रेट बेचने पर हुई, विशेश्वर साव पर निलंबन की कार्रवाई

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 01 जून 2022

छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग द्वारा अधिक कीमत पर शराब बेचने वाले अधिकारियों पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। दरअसल वाणिज्य कर (आबकारी) विभाग के द्वारा अप्रैल-मई माह के विभिन्न तिथियों पर संभागीय और राज्य स्तरीय उड़न दस्ता गठित कर कई स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। इस दौरान उड़नदस्ता के सदस्य गुप्त रूप से जाकर शराब दुकानों में शराब खरीदी करते रहे, और जहां भी अधिक कीमत पर शराब बिक्री की पुष्टि हुई उन क्षेत्रों के संबंधित अधिकारियों के ऊपर छत्तीसगढ़ शासन के अवर सचिव मनोज कुमार मिश्रा ने निलंबन की कार्रवाई की है।

 

निलंबित अधिकारियों के क्षेत्र में आने वाले मदिरा दुकानों पर आकस्मिक आकस्मिक जांच पर पता चला कि इनके क्षेत्र में पड़ने वाले इन दुकानों में विभिन्न शराबों की कीमतों में ₹10 से लेकर ₹30 तक की वृद्धि करके बेची जा रही थी। जो छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 39-ग के तहत दंडनीय है। जिसके बाद इन पर कार्यवाही करते हुए देर रात इन अधिकारियों पर निलंबन की गाज गिरी है।

बलौदाबाजार के आबकारी उपनिरीक्षक भी नपे

बलौदाबाजार जिले के रोहांसी शराब दुकान में जब टीम ने छापा मारा, तो वहां भी ओवररेट में शराब बेची जा रही थी । इस मामले पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए जिले के आबकारी उपनिरीक्षक विशेश्वर साव को भी निलंबित किया है । कुछ ऐसा ही वाकया कटगी शराब दुकान में भी हुआ जब दो दिन पहले शराब ओवर रेट पर बेची गई, तो देशी शराब दुकान के सभी कर्मचारियों को हटा दिया गया ।

पढ़ें   व्यापाम ने ज़ारी किया SI, सूबेदार समेत अन्य 975 पदों के पात्र अभ्यर्थियों की सूची

इन अधिकारियों पर की गई कार्रवाई

जिन अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है उनमें इनके नाम शामिल हैं।

नेतराम सिंह राजपूत – आबकारी उप निरीक्षक, रायपुर

यामिनी पोर्ते – आबकारी उप निरीक्षक, जिला – बेमेतरा

विशेश्वर साव – आबकारी उप निरीक्षक, जिला – बलौदाबाजार-भाटापारा

दीपक ठाकुर – आबकारी उप निरीक्षक, जिला – दुर्ग

Share

 

 

 

 

 

You Missed