11 May 2025, Sun
Breaking

पूजा ने बढ़ाया मान : UPSC में चयनित पूजा साहू का हुआ चयन, विकास मरकाम ने किया पूजा का सम्मान

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी-मगरलोड, 01 जून 2022

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में धमतरी जिले के नगरपंचायत मगरलोड भैसमुन्डी के सेवानिवृत्त विकास खंड शिक्षाधिकारी एन.आर.साहू, चन्द्रकला साहू शिक्षिका की सुपुत्री पूजा साहू का आईएएस मे चयन होने पर निवास स्थान मे पहुँच कर सम्मान किया।

 

विकास मरकाम ने कहा कि निश्चित ही इस सफलता से क्षेत्र के युवा पीढ़ी मे नये उर्जा का संचार होगा और युवा पीढ़ी पर ही नये भारत के विकास को नई दिशा देने की जिम्मेदारी होगी, जिससे हमारा देश आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने मे ऐसे युवा अधिकारी का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा । इस सफलता के लिए पूरे परिवार को बहुत बहुत बधाई । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ भाजपा किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य भीखम सेन ,सांसद प्रतिनिधि भवानी यादव ,जनपद सदस्य हीरामन धुव्र, पूर्व जनपद सदस्य रोहित यादव, मंडल महामंत्री यवन साहू, नोकेश्वर धुव्र उपस्थित थे ।

Share
पढ़ें   NMDC प्लांट में चट्टान धंसने से बड़ा हादसा : SP-3 में हादसे का शिकार हुए 4 मजदूर, तीन मजदूरों के शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 

 

 

 

 

You Missed