प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 01 जून 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री 8 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है । मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरा होने पर छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रेस वार्ता लिया । बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि 30 मई से 14 जून तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे । विष्णुदेव ने कहा कि ये आठ साल सुशासन और विकास तथा गरीब कल्याण का है, PM के नेतृत्व में कोरोना के समय सेवा किया गया । पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि PM के आठ वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में अभियान चल रहा है, पीएम की प्राथमिकता गरीब कल्याण रहा है, सेवा और सुशासन का ये कार्यकाल रहा है, जनभागीदारी के साथ जनसेवा को समर्पित ये सरकार है। रमन सिंह ने कहा कि यहां एक लाख करोड़ की सड़क की मंजूरी की बात केंद्र सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने की है। छत्तीसगढ़ की सरकार ने गरीबों का आवास छीना है। तीन साल में इस सरकार ने गरीबों के एक भी आवास स्वीकृत नहीं किए हैं। लाखों स्वीकृत मकान अस्वीकार किया गया, यहां गरीबों का आवास छीनने का काम हुआ है, उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ सरकार आयुष्मान भारत को लागू करने में असफल रही है। डॉ रमन सिंह ने कहा कि मोदी ढाई – ढाई साल वाले CM नहीं हैं । बल्कि, गरीबों का ध्यान रखने वाले, समस्याओं का समाधान ढूंढने वाले । पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा भारत माला एक्सप्रेस की सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। किसान समृद्ध योजना से किसानों को राशि उपलब्ध कराई गई है। पहले लोग कहते थे, इस देश का कुछ नहीं हो सकता। अब आम जनमानस के दिमाग में मोदी है, तो मुमकिन है की एक सोच बनी है। भारत का आत्मविश्वास बढ़ा है,
इन आठ सालों में भारत में राष्ट्रवाद की भावना बढ़ी है, अंत्योदय और गरीब कल्याण पर लगातार हम काम कर रहे हैं। सरकार की नीतियों का असर हुआ है। आज शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में तीसवें नंबर पर आकर टपक गया है। रमन सिंह ने कहा कि देश में पंद्रह नए एम्स का निर्माण हुआ है । प्रेसवार्ता के दौरान सांसद सुनील सोनी, अरुण साव, धरमलाल कौशिक, संजय श्रीवास्तव, अशोक पांडेय, भूपेंद्र सवन्नी, सच्चिदानंद उपासने, श्रीचंद सुंदरानी, मुकेश शर्मा, गौरीशंकर श्रीवास मौजूद रहे ।