शातिर चोर गिरफ्तार : चोरी के तीन वारदातों को अंजाम देने वाला चोर पुलिस गिरफ्त में, जिले में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

● थाना पलारी पुलिस द्वारा एक शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार
● एक साथ तीन चोरी के मामलों का किया गया खुलासा
● गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 5170 रूपये नगदी एवं दो नग मोबाईल मोबाईल कीमती 10900 रुपये जुमला किमती 16070 रुपये को किया गया जप्त

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार/रायपुर, 02 जून 2022

 

 

 

बलौदाबाजार जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है जिसने चोरी की तीन वारदातों को अंजाम दिया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा चोरी, नकब्जनी के बढते अपराधों पर नकेल कसने के लिए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने प्राप्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह एवं सउनि बलीराम रावटे के नेतृत्व में चोरी के मामले में थाना पलारी में दर्ज अपराध क्र. 275,276,277/2022 धारा 457.380 भादवि के अज्ञात आरोपी के पता साजी हेतु टीम बनाकर रवाना किया गया था। उक्त प्रकृति अपराधो के संबंध में सरहदी थाना में सपर्क कर एवं मुखबीर सक्रिय कर लगातार पता साजी किया जा रहा था।

मुखबीर द्वारा मिली सूचना के आधार पर ग्राम टिपावन के आरोपी मुकेश अवधेलिया पिता घिसल राम अवधेलिया ग्राम टिपावन थाना पलारी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया गया। जो अपने कथन में बताये की चोरी के रकम को घर मे घिपा कर रखना एवं चोरी के मोबाईल को तोडकर तालाब मे फेक देना बताया। आरोपी के कब्जे से चोरी के रखे रकम को वाजाप्ता सुमार किया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, सउनि रावटे प्रआर त्रिलोकी नाथ बघेल आरक्षक जीयन वर्मा का विशेष योगदान रहा।

Share
पढ़ें   केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का कांग्रेस पर प्रहार, रेणुका बोली : "केन्द्रीय मंत्रियों के छत्तीसगढ प्रवास से कांग्रेस नेताओं के पेट में दर्द..कांग्रेस के मंत्रियों के बेतुके बयान से विकास कार्य थमेगा नही.."