अचानक हरियाणा से छत्तीसगढ़ आ रहे हैं कांग्रेस के 11 विधायक : राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से बचने की जुगत, राजधानी में रुकेंगे विधायक, सरकार के मंत्री ने कहा….

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजस्थान रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 जून 2022

हरियाणा के 11 विधायक अचानक छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं । दरअसल, इसकी मुख्य वजह हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर मानी जा रही है । सूत्र बता रहे हैं कि क्रॉस वोटिंग के डर से हरियाणा के 11 विधायक आज छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं । आपको बताते चले कि आज शाम को हरियाणा के 11 विधायक छत्तीसगढ़ में लैंड करने वाले हैं ।

 

 

 

वहीं हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को छत्तीसगढ़ लाने की चर्चा पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अब यह आम परिपाटी हो चुकी है और सभी दल अपने अपने विधायकों को सुरक्षित रखना चाहते हैं। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 11 कांग्रेस विधायकों को लाने की चर्चा तेज है और कमल विहार में आयोजित कांग्रेस के नवसंकल्प शिविर में इस बात की चर्चा लगातार हो रही है।

 

हरियाणा में परिस्थिति क्या?

हरियाणा में राज्यसभा का चुनाव बेहद रोचक हो गया है।  राज्‍य से राज्‍यसभा की दो सीटों के लिए तीन प्रत्याशी उतरने से अब चुनाव में बड़ा ‘खेला’ होने की पूरी संंभवना है। भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार का राज्यसभा जाना तय है, लेकिन असली ‘खेल’ दूसरी सीट के लिए दो रिश्‍तेदारों के बीच होगा। कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा आपस में रिश्‍तेदार हैं। उनके बीच कांटे की टक्कर है।

कांग्रेस की राह में बड़ी बाधा बने निर्दलीय उम्‍मीदवार कार्तिकेय शर्मा 

दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने अपने बेटे कार्तिकेय को चुनाव मैदान में उतारकर अपने ही रिश्तेदार अजय माकन का गणित बिगाड़ दिया है। बताया जाता है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा अपने दामाद कार्तिकेय के लिए लाबिंग में जुटे हैं। इससे कांग्रेस में भितरघात का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में राज्यसभा चुनाव  के लिए तीन उम्मीदवारों के चुनावी रण में आने से अब 10 जून को मतदान होना तय हो गया है। तीन जून को नामांकन पत्र वापस लेने का आखिरी दिन है लेकिन जिस तरह से भाजपा-जजपा गठबंधन व निर्दलीय विधायकों के समर्थन से कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर परचा भरा है, उसे देखते हुए लगता नहीं कि अब कोई उम्मीदवार मैदान से हटेगा। कार्तिकेय शर्मा के चुनावी रण में आने से क्रास वोटिंग का खतरा बढ़ गया है। बिना क्रास वोटिंग के कार्तिकेय की राहें आसान नहीं होंगी। साथ ही अजय माकन की राह में भी ‘रिश्तों’ की बड़ी बाधा होगी। विनोद शर्मा और अजय माकन के बीच रिश्तेदारी है।

पढ़ें   सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण निर्णय : चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना, प्रकाशित करना और डाउनलोड करना अपराध, हाईकोर्ट का जजमेंट रद्द, सरकार को नसीहत

विपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन को साथ लेकर नामांकन के लिए पहुंचे। इस दौरान हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 30 विधायक उनके साथ थे। कार्तिकेय शर्मा के साथ बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, पूंडरी के विधायक रणधीर सिंह गोलन और दादरी के विधायक सोमबीर सिंह सांगवान सहित कई अन्य विधायक पहुंचे।

 

Share