तत्काल रेस्क्यु कर डायल 112 की टीम ने बचाये युवक की जान, टीम को किया गया सम्मानित….

Latest Uncategorized छत्तीसगढ़ रायपुर

गोपीकृष्ण साहू, 02 जून 2022

 

रायपुर :- 21 मार्च 2022 को गनोद गांव का निवासी प्रीतम पटेल 35 वर्ष जो कि अपने पारिवारिक विवाद से तंग आकर आत्महत्या करने के लिए कुएं में कूद गया था, जिसके बाद आस पास के लोगो के द्वारा थाना राखी में सूचना दी। सूचना मिलते ही राखी थाना का स्टाफ पेट्रोलिंग टीम और डायल 112 के द्वारा तत्परता से 10 मिनट में घटना स्थल पहुँचे, कुएं में रस्सी डाल और सीढ़ी लगाकर नीचे उतरे और प्रीतम पटेल को सुरक्षित बाहर निकालाने में कामयाब रहे। प्रीतम की जान बचाने के लिए बिहारी लाल पुरेना, आरक्षक प्रीतम पुरेना एवं ललित साहू तथा राकेश सेन द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त आदमी की जान बचाई कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया, कर्मचारियों का हौसला अफजाई किया गया।

 

 

Share
पढ़ें   चिटफण्ड कंपनियों पर तेज होगी कार्रवाई : रायपुर के पुलिस कप्तान ने ली थाना प्रभारियों की बैठक, SP का निर्देश - जल्द हो चिटफण्ड कंपनियों के फरार डायरेक्टरों की गिरफ्तारी