7 Apr 2025, Mon 1:07:10 PM
Breaking

करेंट की चपेट में आने से मौत : बिजली विभाग में पदस्थ संविदा बिजली कर्मी की मौत, काम करते वक्त हुआ हादसा

नीरज अग्रवाल

लोरमी, 03 जून 2022

मुंगेली जिले की लोरमी में लगरा सब स्टेशन में काम करते वक्त करेंट की चपेट में आने से संविदा बिजली कर्मी की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोद जिले के ग्राम बोरिद गुजरा निवासी अजय ठाकुर उम्र 23 वर्ष लोरमी क्षेत्र के ग्राम लगरा स्थित बिजली सब स्टेशन में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत था घटना 1 जून को शाम सात बजे के लगभग हुयी। लगरा सब स्टेशन से लगभग 100 मीटर दूरी पर लगरा फीडर में फाल्ट आने से संविदा बिजली कर्मी अजय ठाकुर परमीट लेकर काम कर रहा था व जिस एलटी तार को सुधार रहा था उसके नीचे से ही 11 हजार केवी का तार गुजरा हुआ है। और दूसरी ओर खपरीकला फीडर भी है जिसे बंद नही करवा पाया था। लगरा फीडर के एलटी तार को सुधारकर वह तार को खींच रहा था तभी वह तार 11 हजार केवी के संपर्क में आ गया और बिजली कर्मी अजय ठाकुर को जोर से करेंट लगने पर वह खंभे से नीचे गिर गया। वहां उपस्थित ग्रामीणो ने घायल कर्मचारी को लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईलाज के लिये पहुंचाया लेकिन डाॅक्टरों ने घायल कर्मचारी अजय ठाकुर को मृत घोषित कर दिया।

 

Share
पढ़ें   CG बड़ी खबर : सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, हादसे में 2 मजदूर की मौत 4 गंभीर, देर रात तक चला रेस्क्यू

 

 

 

 

 

You Missed