न्यायधानी में स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक : तीन जिलों के स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, सिम्स में खरीदे गए 54 लाख रूपए में लॉण्ड्री मशीन की जांच के स्वास्थ्य मंत्री ने दिये निर्देश

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बिलासपुर स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 03 जून 2022

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बिलासपुर सहित मुंगेली एवं जांजगीर-चांपा में संचालित स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभागीय कामकाज की विस्तार से समीक्षा की। मंत्री सिंहदेव ने सिम्स की समीक्षा करते हुए 54 लाख रूपए में खरीदी गई मैकेनाइज्ड लॉण्ड्री मशीन को अधिक कीमत पर खरीदी की जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिम्स में लगातार आ रही गड़बड़ियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीन डॉ. कमल किशोर सहारे को निर्देश दिए कि व्यवस्थाओं में जल्द सुधार लाया जाए। डॉक्टरों एवं कर्मचारी बेहतर तालमेल के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही कोविड टीकाकरण में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक शैलेष पाण्डेय, नारायण चंदेल एवं इंदु बंजारे सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

मंत्री सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की विस्तार से समीक्षा की। सिम्स की जानकारी देते डॉ. सहारे ने बताया कि सिम्स में फिलहाल 710 बिस्तर है। एमबीबीएस पाठ्यक्रम में 200 सीट की मान्यता हेतु आवश्यक अद्योसंरचना के लिए वर्तमान स्थान अपर्याप्त है। इस पर मंत्री सिंहदेव ने 900 बिस्तरों के अस्पताल के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिम्स में लगातार आ रही शिकायतों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसका निराकरण जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामग्री खरीदी के लिए तकनीकी टीम का गठन करते हुए शासन द्वारा निर्धारित एजेंसी से ही खरीदी के निर्देश दिए। कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। बच्चों के टीकाकरण प्रतिशत को नाकाफी बताते हुए इसमें विशेष प्रयास करने कहा। उन्होंने कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए। हॉस्पिटल में भर्ती सभी मरीजों का कोविड टेस्टिंग करने कहा। मंत्री सिंहदेव ने कहा कि सभी अस्पतालों दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। यह पूरी प्रकिया पारदर्शी होनी चाहिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि आबादी के हिसाब से आवश्यकतानुसार उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए सर्वे कराएं। ऐसे सभी उप स्वास्थ्य केंद्र जो पूरे हो चुके है, उन्हें स्वास्थ्य विभाग को सौंपने के निर्देश दिए।

पढ़ें   कोरोना वैक्सीनेशन : प्रदेश में अभी 58 लाख 66 हज़ार लोगों को कोरोना का टीका लगना है बाकी, प्रतिदिन दो लाख टीका लगाने का है लक्ष्य

बैठक में महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, विजय केशरवानी, विजय पाण्डेय एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Share