कश्मीर में हिंदुओं की मौत का मामला, छत्तीसगढ़ में चढ़ा सियासी पारा !

CRIME Exclusive Latest TRENDING Uncategorized छत्तीसगढ़ जम्मू कश्मीर नई दिल्ली बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

गोपीकृष्ण साहू, 04 जून 2022

TARGET KILLING :- कश्मीर में हिन्दुओं की टारगेट किलिंग मामले में सियासत होने लगी है। इस मामले में भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक बयानबाजियां देखने को मिल रही हैं।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने धारा 370 हटाने के बाद भी कश्मीर की असामान्य परिस्थितियों का हवाला देते हुए भाजपा से तीखे सवाल पूछें हैं,तो वहीं भाजपा ने सीएम भूपेश के सवाल को देश विरोधी ताकतों को प्रोत्साहित करने वाला बताया है।

 

 

 

देश की सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली है कि कश्मीर में हिन्दुओं की टारगेट किलिंग का सिलसिला पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में आईएसआई ने रचा है । सुरक्षा एजेंसियों के पास कुल 200 ऐसे लोगों की सूची सामने आई है, जिनकी हत्या की जानी है। गौरतलब है कि कश्मीर में पिछले 26 दिनों में 10 लोगों की हत्या की गई है। रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि मारे जाने के डर से लोग घाटी छोड़ने को मजबूर हैं।

इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल ने लगातार कश्मीरी पंडितों की हो रही हत्याओं को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर उसे 3 हिस्सों में बांट दिया और राष्ट्रपति शासन भी लगा दिया गया। सीएम भूपेश ने कहा कि जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा हैं, फिर भी कश्मीरी पंडित और हिंदू मारे जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि अगर वह सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं, तो आम जनता को कैसे सुरक्षित रख पाएंगे। उनका कहना था कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिन्दुओं की हत्या हो रही है, तो भाजपा और आरएसएस के लोग अब चुप क्यों हैं।

पढ़ें   छत्तीसगढ़ : हेडमास्टर की सड़क हादसे ने ली जान, स्कूटी में सवार हेडमास्टर को ट्रक ने लिए चपेट में, गुस्साई भीड़ ने...

इधर पूर्व केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए धरती के स्वर्ग को नर्क में बदलने का काम किया। भूपेश बघेल को बताना चाहिए कि देश को कश्मीर से धारा 370 हटने के लिए 70 साल क्यों इंतजार करना पड़ा। कांग्रेस हमेशा रही कि वक़्त के साथ 370 हट जायेगी लेकिन इसके लिए कभी कोई प्रयास नहीं किया गया।

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने पराक्रम दिखाते हुए एक झटके में 370 हटाकर 70 साल का इंतजार कर दिया। साय ने सीएम भूपेश पर पलटकर करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता देश विरोधी ताकतों को प्रोत्साहित करने वाले बयान देकर आखिर क्या हासिल करना चाहते हैं? विष्णुदेव साय ने कहा कि भूपेश बघेल को कश्मीर की चिंता करने की जरूरत नहीं है। वहां की चिंता करने के लिए भारत सरकार है। भूपेश बघेल को चिंता करनी है, तो छत्तीसगढ़ की करें। जो वह कर नहीं रहे हैं।

गौरतलब है कि कश्मीर में टारगेट किलिंग पर महत्त्वपूर्ण खुलासा करते हुए खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि पिछले साल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में इन हत्याओं की योजना की गई थी। पूरी कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग से 26 दिनों में कम से कम 10 लोग मारे जा चुके हैं। गुरुवार को दो स्थानों पर आतंकी हमले हुए। पहले बैंक मैनेजर विजय कुमार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया । इसके बाद शाम को दो प्रवासी मजदूरों पर फायरिंग करके निशाना बनाया गया,जिसमे एक मौत हो गई है।

Share